छिंदवाड़ा।नरसिंहपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक के रीजनल ऑफिस में विभागीय अधिकारियों के बीच हुए जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ परमटेकड़ी चौकी में लिखित शिकायत की है. वहीं विभाग ने भी जांच बैठाई है. जानकारी अनुसार सेंट्रल बैंक के रीजनल ऑफिस में पदस्थ प्रबंधक का आरोप है कि ''सहायक प्रबंधक के साथ ऑफिस पहुंचे उनके परिजनों ने उनके साथ मारपीट की है. 80 लाख रुपए का लोन स्वीकृत होने के बाद भी सहायक प्रबंधक 20 लाख रुपए का लोन बढ़ाने का दबाव बना रहे थे''. इसी बात को लेकर महिला अधिकारी व उनके साथ बैंक पहुंचे परिजनों ने अभद्रता और मारपीट की.
लोन लेने का दबाब बना रही महिला अधिकारी:लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि सेंट्रल बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी बैंक से पहले ही 80 लाख रुपए का लोन ले चुकी है. 20 लाख रुपए का अतिरिक्त लोन लेने के लिए दबाव बना रही थी. लेकिन वह उस केटेगरी में नहीं आ रही थी की अतिरिक्त लोन दिया जाए. लोन ना मिलने से नाराज होकर महिला परिजनों के साथ बैंक में घुस गई और दूसरे मैनेजर के साथ मारपीट की. महिला होने का गलत फायदा उठाकर पुलिस में झूठी यौन उत्पीड़न की शिकायत कराई है.