छिंदवाड़ा। कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच अब बच्चों के टीकाकरण (Chhindwara children coronavirus vaccination) की शुरुआत होने जा रही है. नए साल के आते ही तीन जनवरी से शुरू हो रहे महावैक्सीनेशन अभियान में 15 से 18 साल के स्कूली बच्चों को कोविड-19 टीके की प्रथम डोज लगाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है. आज से यानी की एक जनवरी से CoWIN प्लेटफॉर्म पर बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.
कैसे होगा बच्चों का वैक्सीनेशन
छिंडवाडा में महावैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 15 साल से 18 साल तक के उम्र के बच्चों की संख्या लगभग 1 लाख 25 हजार है, जिनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. SDM अतुल सिंह और नोडल अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, यहां वैक्सीनेशन बच्चों को स्कूलों में होगा. हालांकि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूलों में पढ़ाई जारी है, सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर वैक्सीन का डोज लगाएगी. वहीं जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें नगर पालिका निगम और महिला बाल विकास के माध्यम से चिन्हित कर अमले रे कर्मचारी वैक्सीन लगाएंगे. (Coronavirus vaccination for children 15 to 18 years)