मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Anusuiya Uikey In Chhindwara शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुईं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल, शिक्षकों का किया सम्मान

By

Published : Sep 9, 2022, 10:36 AM IST

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुईं. उन्होंने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया. राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक ही छात्रों को जीवन के संघर्षों से परिचय कराता है और आपको चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम भी बनाता है. Chhindwara Teachers honor ceremony, Anusuiya Uikey Attend teachers honor ceremony

Chhindwara Teachers honor ceremony
शिक्षक सम्मान समारोह में पहुंची छत्तीसगढ़ की राज्यपाल

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रोटरी क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शिरकत की. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा जिले के सम्मानित हुए शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ''शिक्षक, ज्ञान की रोशनी से विद्यार्थियों का जीवन गढ़ते हैं. गुरूजन अपने अध्ययन-अध्यापन की गौरवमयी परंपरा को इसी तरह आगे बढ़ाते रहें''.

कोविड से मृत हुए शिक्षकों को श्रद्धांजलि: अनुसुईया उइके ने कहा कि ''शिक्षकों पर विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनाने की जिम्मेदारी होती है. शिक्षक इस जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करें तो भारत अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर विश्व पटल पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बना पाएगा''. राज्यपाल ने कहा कि ''विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षक शिक्षा देने का कार्य जारी रखते हैं. कोविड ने पूर्ण रूप से मानव जीवन को प्रभावित किया. इसके बावजूद शिक्षकों ने तमाम वैकल्पिक उपायों के माध्यम से शिक्षा देने का काम जारी रखा''. उन्होंने कोविड से असमय मृत हुए शिक्षकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की

जीवन के संघर्षों से परिचय कराता है शिक्षक: राज्यपाल उइके ने अपने शिक्षक व विद्यार्थी जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि ''जीवन में चुनौतियां सदैव आती हैं, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कितनी मजबूती से इनका सामना करते हैं. शिक्षक आपको जीवन के इन्हीं संघर्षों से परिचय कराता है और आपको चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम भी बनाता है''. उन्होंने स्काउट एवं गाइड्स, एनएसएस और एन.सी.सी. आदि की विद्यार्थी जीवन में उपयोगिता के बारे में जानकारी दी और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इनमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें.

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के 14 टीचर हुए सम्मानित, मंत्री परमार बोले- 2047 का भारत बनाने का काम शिक्षकों के हाथ में

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू:राज्यपाल ने कोविड के दौरान विद्यार्थियों के शैक्षणिक और भावनात्मक क्षति को पूर्ण करने के लिए शिक्षकों को दोगुने मनोबल के साथ कार्य करने और बच्चों से स्नेहपूर्ण व्यवहार करने को कहा. उन्होंने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिक्षा के महत्व और आवश्यकता को समझते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है. शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का महत्वपूर्ण दायित्व आप सभी पर है. इसके बेहतर क्रियान्वयन और इसके वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आप सभी लक्ष्य बनाकर कार्य करें''.

स्मृति चिन्ह देकर राज्यपाल का किया सम्मान: शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान राज्यपाल ने रोटरी क्लब (Chhindwara Rotary Club) के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए उनकी सराहना की और सेवा के कार्यों को अनवरत जारी रखने को कहा. रोटरी क्लब द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. Chhattisgarh Governor Anusuiya Uikey

Chhindwara Teachers honor ceremony, Chhattisgarh Governor in Chhindwara, Anusuiya Uikey Attend teachers honor ceremony, Anusuiya Uikey life experience

ABOUT THE AUTHOR

...view details