छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में स्कूल, कॉलेज बंद थे. जब स्तिथि थोड़ी सामान्य हुई तो सरकार द्वारा स्कूल व कॉलेज स्कूल खोल दिए गए. इसी कड़ी में 31 जनवरी से छिंदवाड़ा के भी स्कूल, कॉलेज खोले जाएंगे और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी विषय में यहां की छात्राओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मनमानी फिस वसूलने का आरोप लगाते हुए, जो एक्टिविटी कॉलेज द्वारा की ही नहीं गई उसकी फीस भी वसूलने का आरोप छात्राओं ने लगाया.
छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में ना तो गैदरिंग हुई और ना ही लाइब्रेरी से पुस्तक ली गई ना ही कोई स्पोर्ट की गतिविधियां हुई. उसके बावजूद सभी चीजों की फीस वसूली जा रही है. छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई नहीं किये जाने पर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं.