मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आसाराम आश्रम में बड़ा हादसा, रसोई गैस का बॉयलर फटने से इंजीनियर की मौत - asaram ashram boiler explosion

छिंदवाड़ा में रसोई गैस का बॉयलर फटने से (boiler explosion in asaram ashram) एक इंजीनियर की मौत, चार महिलाएं घायल. जांच में पुलिस जुटी. (ashram engineer-dies)

Chhindwara engineer dies in boiler explosion
छिंदवाड़ा में बॉयरल फटने से इंजीनियर की मौत

By

Published : Jan 14, 2022, 2:21 PM IST

छिंदवाड़ा। परासिया रोड के पास आसाराम गुरुकुल में रसोई गैस का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं. गुरुकुल में कुछ दिन पहले ही रसोई गैस का बॉयलर लगाया गया था. बॉयलर में खराबी की वजह से उसकी जांच करने इंजीनियर पहुंचा था. लेकिन इस दौरान अचानक बॉयलर में ब्लास्ट हो गया और इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आसपास मौजूद अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

छिंदवाड़ा में बॉयलर फटने से इंजीनियर की मौत

दो सालों से बंद पड़ा था बॉयलर

गुरुकुल प्रबंधन का कहना है कि 2 साल पहले उन्होंने रसोई गैस में पानी गर्म करने के लिए बायलर लगवाया था, लेकिन वह चालू नहीं था. इसलिए बॉयलर लगाने वाली कंपनी से संपर्क कर उसे ठीक करवाने के लिए कहा गया. अहमदाबाद से जोधा अजीत भाई नामक टेक्नीशियन दो दिन पहले गुरुकुल में आए. इस बॉयलर को दो दिन से ठीक किया जा रहा था. आज जैसे ही आज बॉयलर चालू किया, वैसे ही उसमें ब्लास्ट हो गया.

ब्वॉयलर फटने से घायल हुए दो और लोगों ने तोड़ा दम

रसोई घर की दीवारें फटी

विस्फोट इतना भीषण था कि रसोई घर पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया. रसोई की दीवारें फट गई, और छत भी उखड़ गया. प्रबंधन का कहना है कि आनन-फानन में उन्होंने घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस के पहुंचने पर जांच शुरू की गई, जहां इंजीनियर मृत अवस्था में मिला. पुलिस ने बताया कि गुरुकुल में करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं, और सभी यहीं हॉस्टल में रहते हैं. सुबह नाश्ते के बाद सभी बच्चे जा चुके थे. लेकिन अगर ये समय भोजन का होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है. (Major accident in Asaram Ashram Chhindwara) (Chhindwara Engineer dies in boiler explosion)

ABOUT THE AUTHOR

...view details