छिंदवाड़ा। परासिया रोड के पास आसाराम गुरुकुल में रसोई गैस का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं. गुरुकुल में कुछ दिन पहले ही रसोई गैस का बॉयलर लगाया गया था. बॉयलर में खराबी की वजह से उसकी जांच करने इंजीनियर पहुंचा था. लेकिन इस दौरान अचानक बॉयलर में ब्लास्ट हो गया और इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आसपास मौजूद अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
दो सालों से बंद पड़ा था बॉयलर
गुरुकुल प्रबंधन का कहना है कि 2 साल पहले उन्होंने रसोई गैस में पानी गर्म करने के लिए बायलर लगवाया था, लेकिन वह चालू नहीं था. इसलिए बॉयलर लगाने वाली कंपनी से संपर्क कर उसे ठीक करवाने के लिए कहा गया. अहमदाबाद से जोधा अजीत भाई नामक टेक्नीशियन दो दिन पहले गुरुकुल में आए. इस बॉयलर को दो दिन से ठीक किया जा रहा था. आज जैसे ही आज बॉयलर चालू किया, वैसे ही उसमें ब्लास्ट हो गया.