मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rajpath Republic Day Pared: राजपथ पर दिखेगा MP की लोक कला का नजारा, इस डांस से जीतेंगे देश का दिल - chhindwara artists gendi dance

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के इकलहरा गाँव के जय मानस लोक (Jai Manas Lok Nritya Dal) नृत्य दल के कलाकार गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ में गेंडी नृत्य की प्रस्तुति देंगे (Rajpath Republic Day Pared). यह मध्य प्रदेश के लिए बड़ी उप​लब्धि है. डांस दल अपने 30 सदस्यीय दल के साथ प्रस्तुति देकर जिले का ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी करेगा. (chhindwara artists gendi dance)

MP Folk Artists Republic day 2022
जय मानस लोक नृत्य दल

By

Published : Jan 25, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 1:58 PM IST

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा के इकलहरा गाँव के जय मानस लोक नृत्य दल के (Jai Manas Lok Nritya Dal) कलाकार गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर गेंडी नृत्य की प्रस्तुति देंगे (chhindwara artists gendi dance). ऐसा पहली बार हो रहा है जब गणतंत्र दिवस की परेड में नृत्य समूह का चयन अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है. यह प्रदेश और राज्य के लिए बड़ी उप​लब्धि मानी जा रही है. यह दल अपने 30 सदस्यीय दल के साथ प्रस्तुति देकर जिले का ही नहीं वरन मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व भी करेगा. इस मौके पर लोगों को मध्यप्रदेश की संस्कृति को करीब से देखने का मौका भी मिलेगा.

जय मानस लोक नृत्य दल राजपथ पर देगा गेंडी नृत्य की प्रस्तुति

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

इस उपलब्धि पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एनएस बरकडे सहित कई अधिकारियों ने नृत्य दल के कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. जय मानस लोक नृत्य दल इकलेहरा के दल प्रमुख विजय कुमार बंदेवार ने बताया कि वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता की शुरूआत 17 नवंबर 2021 से हुई थी. उनके दल ने राज्य स्तर पर 30 नवंबर एवं क्षेत्रीय स्तर पर 10 दिसंबर को मुंबई में सफलता हासिल की. जब​कि 19 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में संपन्न ग्रैंड फिनाले में भी जिले की संस्कृति शैला गेंडी नृत्य के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की. (chhindwara artists gendi dance)

राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है सम्मान

राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विजेता बने जय मानस इकलेहरा के कलाकारों का खूब सम्मान हुआ है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी, रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट एवं प्रसिध्द अभिनेत्री, गायिका, नृत्यांगना इला अरुण, शोभना नारायण, शिवानी कश्यप और सोनल मानसिंह ने सम्मानित किया. अब यह दल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

MP Top 10 @ 11 AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

ये हैं 30 सदस्यीय कलाकार (MP Folk Artists)

30 सदस्यीय कलाकारों ने इस सपने को संजोये रखने एवं इसे साकार करने के लिए दिन रात मेहनत की है. परिणाम यह है कि उनका सपना पूरा होने जा रहा है. 30 सदस्यीय कलाकारों में हरिराम विश्वयकर्मा, गोविंदा, तुषार, सलाम, प्रहलाद, शिवम, शुभम, अरविंद, सुनील, सुभाष,अमर, आनंद, पंकज, भारत, रतीस, चंदन, प्रथम, रोहित, निखिल, रामकुमार पंद्राम, बलराम यदुवंशी, नीतू बंदेवार, खुशी धुर्वे, करिश्मा यादव, दीपमाला बंदेवार, अर्चना परतेती, हिना चौरसिया, दामिनी, हेमा डेहरिया, कल्पना शामिल हैं.

Last Updated : Jan 25, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details