छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा के इकलहरा गाँव के जय मानस लोक नृत्य दल के (Jai Manas Lok Nritya Dal) कलाकार गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर गेंडी नृत्य की प्रस्तुति देंगे (chhindwara artists gendi dance). ऐसा पहली बार हो रहा है जब गणतंत्र दिवस की परेड में नृत्य समूह का चयन अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है. यह प्रदेश और राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यह दल अपने 30 सदस्यीय दल के साथ प्रस्तुति देकर जिले का ही नहीं वरन मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व भी करेगा. इस मौके पर लोगों को मध्यप्रदेश की संस्कृति को करीब से देखने का मौका भी मिलेगा.
कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एनएस बरकडे सहित कई अधिकारियों ने नृत्य दल के कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. जय मानस लोक नृत्य दल इकलेहरा के दल प्रमुख विजय कुमार बंदेवार ने बताया कि वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता की शुरूआत 17 नवंबर 2021 से हुई थी. उनके दल ने राज्य स्तर पर 30 नवंबर एवं क्षेत्रीय स्तर पर 10 दिसंबर को मुंबई में सफलता हासिल की. जबकि 19 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में संपन्न ग्रैंड फिनाले में भी जिले की संस्कृति शैला गेंडी नृत्य के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की. (chhindwara artists gendi dance)
राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है सम्मान