मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पढ़ाई के प्रति जागरुकता: शादी के बाद पति संग परीक्षा केन्द्र पहुंची दुल्हन, चारों तरफ हो रही सराहना - Government College Harrai Chhindwara

छिंदवाड़ा में शादी के बाद महिला घर से विदा होकर अपने पति के घर जाती है, लेकिन छिंदवाड़ा में एक दुल्हन शादी के बाद ससुराल के पहले परीक्षा देने चली गई. पति ने भी उसका साथ दिया और परीक्षा केंद्र तक गया. (Government College Harrai examination center)

Government College Harrai examination center
शादी के जोड़े में पहुंचे छिंदवाड़ा कालेज

By

Published : May 14, 2022, 4:53 PM IST

छिंदवाड़ा। आदिवासी अंचलों में शिक्षा के प्रति लोगों का जुड़ाव अब दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा के हर्रई में सामने आया है. यहां दुल्हन शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद सीधे परीक्षा हॉल पहुंच गई और परीक्षा दी. इसके बाद वह अपने ससुराल पहुंची. दुल्हन को शादी के मंडप से परीक्षा केंद्र तक दूल्हा खुद छोड़ने पहुंचा. आदिवासी इलाके में पढ़ाई के प्रति ऐसी जागरुकता देख लोग दुल्हन के इस प्रयास की सराहना कर रहे और ससुराल पक्ष के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. (After marriage bride visit Chhindwara College)

शादी के जोड़े में पहुंचे कालेज: आमतौर पर जब किसी लड़की का विवाह होता है तो रिति रिवाज और रस्मों के साथ विदाई होने पर दुल्हन सीधे के अपने ससुराल जाती है, लेकिन एक नई नवेली दुल्हन सावित्री इरपाची शासकीय महाविद्यालय हर्रई की बीएससी तृतीय वर्ष की नियमित छात्रा की गुरुवार को शादी हुई थी. विदाई के बाद दुल्हन को ससुराल जाना था, लेकिन विदा होने से पहले वह परीक्षा देने शासकीय महाविद्यालय हर्रई के परीक्षा केंद्र पर दूल्हा पर पहुंची, दुल्हन शादी के जोड़े में अपने दुल्हे के साथ ही कॉलेज पहुंची. जहां दुल्हन के सहपाठियों ने उसका स्वागत किया.

पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन, यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

सहपाठियों ने दंपती को दी शुभकामना: केंद्राध्यक्ष डॉ. मधु सारवान ने परीक्षा के प्रति समर्पण एवं पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन करने के लिए दूल्हा, दुल्हन के परिवार की प्रशंसा की. परीक्षा के बाद सहपाठियों ने दंपती को शुभकामनाएं दी. इसके बाद सावित्री की विदाई हुई. केंद्राध्यक्ष डॉ. मधु सारवान ने बताया कि, छात्रा बीएससी तृतीय वर्ष की स्टूडेंट है. वह शादी के बाद सीधे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र आई, महिला के पति ने भी इस काम में भरपूर सहयोग दिया, जो काबिले तारीफ है. (Government College Harrai examination center)

ABOUT THE AUTHOR

...view details