छिंदवाड़ा। आदिवासी अंचलों में शिक्षा के प्रति लोगों का जुड़ाव अब दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा के हर्रई में सामने आया है. यहां दुल्हन शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद सीधे परीक्षा हॉल पहुंच गई और परीक्षा दी. इसके बाद वह अपने ससुराल पहुंची. दुल्हन को शादी के मंडप से परीक्षा केंद्र तक दूल्हा खुद छोड़ने पहुंचा. आदिवासी इलाके में पढ़ाई के प्रति ऐसी जागरुकता देख लोग दुल्हन के इस प्रयास की सराहना कर रहे और ससुराल पक्ष के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. (After marriage bride visit Chhindwara College)
शादी के जोड़े में पहुंचे कालेज: आमतौर पर जब किसी लड़की का विवाह होता है तो रिति रिवाज और रस्मों के साथ विदाई होने पर दुल्हन सीधे के अपने ससुराल जाती है, लेकिन एक नई नवेली दुल्हन सावित्री इरपाची शासकीय महाविद्यालय हर्रई की बीएससी तृतीय वर्ष की नियमित छात्रा की गुरुवार को शादी हुई थी. विदाई के बाद दुल्हन को ससुराल जाना था, लेकिन विदा होने से पहले वह परीक्षा देने शासकीय महाविद्यालय हर्रई के परीक्षा केंद्र पर दूल्हा पर पहुंची, दुल्हन शादी के जोड़े में अपने दुल्हे के साथ ही कॉलेज पहुंची. जहां दुल्हन के सहपाठियों ने उसका स्वागत किया.