छिंदवाड़ा।पांढुर्णा बस स्टैंड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार बदमाशों ने बैंक जा रहे एक का रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए. यह वारदात गुरुवार के दिन स्टेट बैंक के पास स्थित निर्मल उज्जवल सोसाइटी बैंक के सामने घटित हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई. जानकारी के मुताबिक शंकर नगर निवासी सुरेश निकाजू निर्मल उज्जवल सोसाइटी बैंक में 2 लाख 20 हजार रुपए जमा करने जा रहा था. तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था.(Chhindwada Loot Case) (Chhindwada Crime News)(loot in Pandhurna) (theft in Pandhurna)
पुलिस पर उठे सवाल:दशहरा पर्व को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ऐसे में भी बेखौफ होकर लुटेरों ने एक निजी बैंक के सामने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली कटघरे में है. जिस तरह से वारदात घटित हुई उससे पुलिस यह आशंका व्यक्त कर रही है कि दोनों बदमाशों ने पैसे जमा करने जा रहे शख्स पर नजर रख रहे थे. तभी उन्होंने बैंक के पास इस तरह की वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम दिया है. ऐसे में संदिग्ध की भी जानकारी जुटाई जा रही है.