छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर है. नागपुर मार्ग पर बोरगांव के पास कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है. (Road accident in Chhindwara)
Chhindwara Road Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 5 घायल - छिंदवाड़ा में कार की टक्कर से तीन मरे
छिंदवाड़ा में नागपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.(Car and bike collision in Chhindwara district) (Three people died and five injured)
विपरीत दिशा से आ रही थी बाइक: मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर की ओर जा रही कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. लोधीखेड़ा थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के मुताबिक, मृतकों में अर्जुन उईके, तोमर दिलावर और नितेश उइके शामिल हैं. तीनों मृतक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करते थे. तीनों काम से लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए. (Car and bike collision in Chhindwara district) (Three people died and five injured)