छिंदवाड़ा। जिले को एक बड़ी सौगात मिली है. नागपुर के इतवारी से छिंदवाड़ा शहर तक चलने वाली ब्रॉडगेज पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत हो गई है. सोमवार को ट्रेन जैसे ही इतवारी से चलकर छिंदवाड़ा पहुंची तो स्थानीय लोग बड़े खुश नजर आए और अपनी खुशी का इजहार ईटीवी भारत से किया.
इतवारी से छिंदवाड़ा का ट्रेन सफर शुरू ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने ईटीवी भारत से कहां बसों में सफर करने काफी महंगा और सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं रहती थी. अब इस रूट के चालू हो जाने से काफी सुविधाएं बढ़ जाएगी और उन्हें बस के सफर से निजात मिल जाएगी.
यात्रियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि काफी समय से वहां ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, और जब ट्रेन का पहला सफर शुरू हुआ तो उन्होंने भी एक टिकट बुल करा ली. यात्रियों ने कहा कि वह सफर सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि यह सफर उनके लिए यादगार रहेगा.
पहली बार आई इस ट्रेन में करीब 250 यात्रियों ने सफर किया. इस दौरान रेलवे को लगभग 10, 615 रुपए की इनकम हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें नागपुर और छिंदवाड़ा के सफर के लिए परेशान हीं होना पड़ेगा.