मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नीमनी गांव की नदी पर जल्द बनेगा पुल, ग्रामीणों ने कहा- धन्यवाद ETV भारत - नीमनी गांंव छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा जिले के नीमनी गांव की नदी पर पुल नहीं होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासनिक टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों को नदी पर पुल बनाने का आश्वासन दिया है.

chhindwara news
ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Aug 15, 2020, 7:09 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के नीमनी गांव के लोग नदी पर पुल नहीं होने की वजह से रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम निमनी गांव पहुंची. जहां जल्द ही नदी पर पुल बनाने का आश्वासन दिया गया.

ईटीवी भारत की खबर का असर

सौंसर तहसील में आने वाले नीमनी गांव के 40 फीसदी किसानों की जमीन कन्हान नदी के उस पार है. सालों से किसानों को खेती करने के लिए नदी पार कर जाना पड़ता है. लेकिन बारिश में उनकी परेशानियां बढ़ जाती हैं. गांव के किसान लौकी से बनाई जुगाड़ की लाइफ जैकेट के सहारे नदी पार करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों में बारिश के दौरान अब तक कई लोगों की नदी में डूबने की वजह से मौत भी हो चुकी है.

येभी पढ़ेःदेसी जुगाड़ की बैशाखी पर छिंदवाड़ा का किसान, जोखिम उठा नदी पार करते अन्नदाता

प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा

ग्रामीणों की इस परेशानी को ईटीवी भारत से प्रमुखता से उठाया था. स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद सौसर एसडीएम आईएएस कुमार सत्यम और प्रशासनिक अमला नीमनी गांव पहुंचा. जहां उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी. एसडीएम ने नदी पर पुल बनाने को लेकर सरकार तक प्रस्ताव भेजने की बात कही है.

ग्रामीणों ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद

गांव के किसानों की आवाज प्रशासन के कानों तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण उमेश पाटिल ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और किसानों की आवाज बनने के लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद. उमेश पाटिल के पिता की पिछले साल खेती करके लौटने के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details