मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bjp Starts Mission Chhindwara कमलनाथ को घर में घेरने की तैयारी, 3 दिनों तक छिंदवाडा में मंथन करेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह - giriraj singh coming on 18th august

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को छिंदवाड़ा के सौसर पहुंचेंगे, जहां वे सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली में पूजा अर्चना करने के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, और 3 दिनों तक जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर पार्टी का जनाधार तलाशेंगे.bjp-starts-mission-chhindwara

Bjp Starts Mission Chhindwara
बीजेपी का मिशन छिंदवाडा शुरू

By

Published : Aug 17, 2022, 10:34 PM IST

छिंदवाड़ा। 2023 के विधानसभा चुनाव और 24 के लोकसभा में छिंदवाड़ा को लेकर भाजपा आलाकमान ने भी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके चलते हिंदूवादी फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन को जिम्मेदारी सौंपी है. फिलहाल गुरुवार से 3 bjp-starts-mission-chhindwara दिनों तक गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा में रणनीति तैयार करेंगे.

जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर तलाशेंगे जनाधार:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को छिंदवाड़ा के सौसर पहुंचेंगे, जहां वे सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली में पूजा अर्चना करने के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, और 3 दिनों तक जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर पार्टी का जनाधार तलाशेंगे. इसके बाद वे कई स्थानीय सार्वजनिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

केंद्रीय नेतृत्व को देंगे रिपोर्ट:स्थानीय भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया है कि भाजपा ने ऐसी लोकसभा सीटों पर विशेष ध्यान दिया है, जहां पर या तो भाजपा अभी तक चुनाव नहीं जीती है या फिर जहां पर एक बार ही चुनाव जीत पाई है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर भी भाजपा विशेष ध्यान दे रही है, इसी के चलते दो केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे केंद्र की योजनाएं आम जन तक पहुंच सके और उनका लाभ मिले.

MP News कांग्रेस लाएगी शिवराज सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव, जानें ऐसी नौबत क्यों आई

कमलनाथ को अपने घर में ही घेरने की तैयारी में भाजपा:बीजेपी एक बार फिर कमलनाथ को अपने ही घर में घेरने की तैयारी कर रही है, इसके पहले भी भाजपा का यह फार्मूला काम आया था. दरअसल 1997 के लोकसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को छिंदवाड़ा से लोकसभा उम्मीदवार बनाकर कई केंद्रीय नेता यहां पर रणनीति बनाने में जुटे थे और भाजपा ने यहां से कमलनाथ को हराकर जीत भी दर्ज की थी. कुछ ऐसे ही हालात 2004 के लोकसभा चुनाव में भी बनकर सामने आए थे जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल चुनाव लड़े थे और लाखों वोट से जीतने वाले कमलनाथ को हार के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था, हालांकि कमलनाथ इस बार करीब 63000 वोटों से जीत गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details