मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा में BJP नेता ने की शराब दुकान बंद कराने की मांग, शिवपुरी में विरोध में उतरे स्थानीय लोग - शिवपुरी के लोगों ने शराब की दुकानों का किया विरोध

एमपी के शिवपुरी और छिंदवाड़ा में भाजपा नेता और स्थानीय लोगों ने नई शराब दुकानों के खोले जाने का विरोध किया है. उनका कहना है कि शराब दुकान खुलने की वजह से इलाके का माहौल बिगड़ेगा और आसामाजिक गतिविधियां बढ़ेगी.  (BJP President protest in Chhindwara) (Shivpuri people protest against liquor shops)

Shivpuri people protest against liquor shops
शिवपुरी के लोगों ने शराब की दुकानों का किया विरोध

By

Published : Apr 1, 2022, 10:22 PM IST

छिंदवाड़ा/शिवपुरी। मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर लगातार सियासत जारी है. अब कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा सरकार के नेता भी इसके विरोध में मैदान में उतर गए हैं. एक अप्रैल से मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू हो गई है, इसकी वजह से एमपी में जगह-जगह नई शराब की दुकानें खोली जा रही हैं. छिंदवाड़ा के खजरी में नई शराब की दुकान खोले जाने को लेकर जहां भाजपा नेता ने धरना दिया है, तो वहीं शिवपुरी में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है. (BJP President protest in Chhindwara)

छिंदवाड़ा में बीजेपी जिला अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन

BJP अध्यक्ष ने शराब दुकान बंद कराने की मांग उठाई:छिंदवाड़ा के खजरी में नई शराब की दुकान खुलने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी धरना दिया, और इसका जमकर विरोध किया. विवेक साहू ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर भट्टी नहीं हटी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और ठेकेदार की होगी. साहू ने प्रशासन से कहा कि शराब दुकान खुलने की वजह से इलाके का माहौल बिगड़ेगा और आसामाजिक गतिविधियां बढ़ेगी.

कमलनाथ बोले वाह रे शिव'राज', MP में घरेलू गैस महंगी,सस्ती शराब, पेट्रोल-डीजल पर तत्काल वैट घटाए सरकार

शराब दुकान के विरोध में रहवासी:शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 39 के तहत आने वाली ठकुरपुरा कॉलोनी में नई शराब की दुकान खुलने के विरोध में पुरुष सहित महिलाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ठकुरपुरा के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि शराब ठेकेदार द्वारा स्कूल के पास शराब की दुकान खोली गई है, जबकि विद्यालय में छात्राएं पढ़ती है और उसी के पास सब्जी मंडी और टैक्सी स्टैंड भी है. यहां पर महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है. अगर वार्ड में शराब की दुकान खुली तो यहां के रहवासियों को परेशानी होगी और किसी दिन कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है.

आबकारी अधिकारी का प्रदर्शनकारियों ने किया धन्यवाद:प्रदर्शन को बढ़ता देख सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने हंगामा को शांत करवाने की कोशिश की. वहीं आबकारी उप निरीक्षण विनीत शर्मा ने मौके पर ही शराब की दुकान को बंद करवाया. (Shivpuri people protest against liquor shops)

ABOUT THE AUTHOR

...view details