मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

4 दिनों से गाँव में भूख हड़ताल पर बैठा 65 साल का बुजुर्ग, जानिए क्या है मामला... - Lahagadua village Chhindwara demanding basic facilities

छिंदवाड़ा के लहगडुआ गांव में 65 वर्ष के बुजुर्ग भगवान दास विश्वकर्मा भूख हड़ताल पर बैठे हैं. गांव की समस्याओं से जिम्मेदारों को अवगत कराने के लिए बुजुर्ग ने सभी प्रयास किये, लेकिन कहीं सुनवाई न होने पर आखिर में अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आमरण अनशन का सहारा लिया. ग्रामीणों ने कहा है कि यदि समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं किया गया तो सभी लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

Elderly's fast to demand basic amenities in Chhindwara
छिंदवाड़ा में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बुजुर्ग का अनशन

By

Published : Mar 11, 2022, 8:19 AM IST

छिन्दवाड़ा। पिछले 4 दिनों से गांव में पानी की समस्या, अतिक्रमण की परेशानी और पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर 65 साल के बुजुर्ग आमरण अनशन पर बैठे हैं. अमरवाड़ा के पास ग्राम लहगडुआ में बुजुर्ग की सुध लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, तो पूरा गांव भूख हड़ताल पर बैठेगा और चुनाव का बहिष्कार करेगा.

मूलभूत सुविधाओं की माँग को लेकर अनशन

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास विश्वकर्मा गांव की मूलभूत समस्या, पुलिया निर्माण, पानी और अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए पंचायत स्तर से लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 तक शिकायत कर चुके हैं. सरकारी दफ्तरों की ठोकर खाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. लेकिन 7 मार्च से शुरु हुई भूख हड़ताल को 4 दिन हो चुके हैं, उसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी नहीं उनके पास नहीं पहुंचा. भूख हड़ताल की वजह से बुजुर्ग की हालत में अब गिरावट देखी जा रही है, जिसकी वजह से ग्रामीणों और परिजनों में निरंतर आक्रोश व्याप्त है.

ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि जब संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को गांव की चिंता नहीं है, तो अब हम उन्हें आगामी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. चुनाव का सभी लोग बहिष्कार करेंगे, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि भ्रष्टाचार में ग्राम सचिव और सरपंच, उपसरपंच, रोजगार सहायक सभी सलिप्त हैं. इसी वजह से इनके द्वारा उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित नहीं कराया जा रहा है और कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि यहां नहीं पहुंच रहे हैं. मीडिया के द्वारा भी ध्यान आकर्षित कराया गया, लेकिन 65 वर्षीय बुजुर्ग की सुध लेने के लिए अभी तक कोई नहीं पहुंचा.

भय्यू महाराज के हत्यारों की सजा बढ़वाने इंदौर हाईकोर्ट पहुंची पत्नी आयुषी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details