छिन्दवाड़ा। पिछले 4 दिनों से गांव में पानी की समस्या, अतिक्रमण की परेशानी और पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर 65 साल के बुजुर्ग आमरण अनशन पर बैठे हैं. अमरवाड़ा के पास ग्राम लहगडुआ में बुजुर्ग की सुध लेने के लिए कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, तो पूरा गांव भूख हड़ताल पर बैठेगा और चुनाव का बहिष्कार करेगा.
मूलभूत सुविधाओं की माँग को लेकर अनशन
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास विश्वकर्मा गांव की मूलभूत समस्या, पुलिया निर्माण, पानी और अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए पंचायत स्तर से लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 तक शिकायत कर चुके हैं. सरकारी दफ्तरों की ठोकर खाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. लेकिन 7 मार्च से शुरु हुई भूख हड़ताल को 4 दिन हो चुके हैं, उसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी नहीं उनके पास नहीं पहुंचा. भूख हड़ताल की वजह से बुजुर्ग की हालत में अब गिरावट देखी जा रही है, जिसकी वजह से ग्रामीणों और परिजनों में निरंतर आक्रोश व्याप्त है.