मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा: 12 अगस्त तक नियमित रेल परिचालन पर रोक, सफर के लिए लोगों को करना होगा और इंतजार - Restrictions on regular rail operations

रेल मंत्रालय द्वारा जारी नई सूचना के अनुसार नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त रहेंगी. हालांकि इस दौरान वर्तमान की तरह यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा. रेल मंत्रालय के नए फैसले से छिंदवाड़ा के लोगों का इंतजार और लंबा हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Chhindwara Railway Station
छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन

By

Published : Jun 27, 2020, 1:58 AM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे अभी नियमित ट्रेनें नहीं चलाएगी. रेल मंत्रालय की ओर से पहले नियमित ट्रेन चलाने के लिए 30 जून तक पाबंदी थी, लेकिन जारी नई सूचना के अनुसार नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त रहेंगी. हालांकि इस दौरान वर्तमान की तरह यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा. रेल मंत्रालय के नए फैसले से छिंदवाड़ा के लोगों का इंतजार और लंबा हो रहा है.

अश्विनी कुमार छिंदवाड़ा स्टेशन प्रबंधक

रेल मंत्रालय ने 22 और 25 जून को आदेश जारी करके सभी जोन के महाप्रबंधक और प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को सूचित किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 25 मार्च से नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पहले 1 जुलाई से ट्रेनों के चलने का शेड्यूल था, जिसके लिए बुकिंग में हो गई थी, लेकिन रेल मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार फिलहाल 12 अगस्त तक ट्रेन नहीं चलेगी और 12 अगस्त तक की बुकिंग कैंसिल कर यात्रियों को राशि वापस की जाएगी.

रेल परिचालन पर रोक

रेलवे की ओर जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि 12 अगस्त तक सामान्य रेल सेवाएं बंद रहने के दौरान केवल स्पेशल ट्रेनों को ही चलाई जाएंगी. इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान 12 मई को रेलवे ने जिन 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था, वह जारी रहेगा. इसके साथ ही, बीते 1 जून से शुरू किया 100 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details