छिंदवाड़ा।एक तरफ सरकार गरीबों को फ्री बिजली देने के लिए योजना चली रही है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारयों की लापरवाही के कारण कई बार इसका फायदा लोगों को नहीं हो पाता. ऐसा ही कुछ हो रहा है, छिंदवाड़ा के पांढुर्णा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवनी में. जहां बिजली कनेक्शन के लिए एक 90 साल की बुजुर्ग महिला को परिवार से साथ हड़ताल पर बैठना पड़ा.
गरीब परिवार को 3 साल से बिजलीं कनेक्शन नहीं मिल रहा है. 3 साल से न्याय नहीं मिलने से नाराज सिवनी निवासी गणेश किनकर और 90 साल की मां अंजीरा अपने पड़ोसियों के साथ पांढुर्णा कृषि उपज मंडी के गेट के सामने भुख हड़ताल पर बैठ गए.
लोगो से चंदा कर जमा किए पैसे