मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'अंधेरा मिटाने' के लिए भूख हड़ताल पर बैठी 90 साल की बुजुर्ग - छिंदवाड़ा में बिजली कनेक्शन के लिए हड़ताल

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा ने 3 साल से बिजलीं कनेक्शन न मिल पाने के कारण एक 90 साल की बिजुर्ग महिला परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गई है.

90 year old woman sitting on strike for electricity connection in chhindwara
हड़ताल पर बैठी 90 साल की बुजुर्ग

By

Published : Jan 11, 2021, 7:36 PM IST

छिंदवाड़ा।एक तरफ सरकार गरीबों को फ्री बिजली देने के लिए योजना चली रही है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारयों की लापरवाही के कारण कई बार इसका फायदा लोगों को नहीं हो पाता. ऐसा ही कुछ हो रहा है, छिंदवाड़ा के पांढुर्णा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवनी में. जहां बिजली कनेक्शन के लिए एक 90 साल की बुजुर्ग महिला को परिवार से साथ हड़ताल पर बैठना पड़ा.

भूख हड़ताल पर बैठी 90 साल की बुजुर्ग

गरीब परिवार को 3 साल से बिजलीं कनेक्शन नहीं मिल रहा है. 3 साल से न्याय नहीं मिलने से नाराज सिवनी निवासी गणेश किनकर और 90 साल की मां अंजीरा अपने पड़ोसियों के साथ पांढुर्णा कृषि उपज मंडी के गेट के सामने भुख हड़ताल पर बैठ गए.

लोगो से चंदा कर जमा किए पैसे

पीड़ित गणेश किनकर ने बताया कि बिजलीं विभाग के अधिकारी द्वारा पुराना बकाया राशि बिजलीं बिल जमा करने के कहा गया था. जिस पर उन्होंने चंदा लेकर पैसे जमा भी किए लेकिन अधिकारी बिजलीं कनेक्शन देने से मुकर गए और उससे और भी राशि की मांग करने लगे.

SDM के आदेश को नहीं मान रहे अधिकारी

गरीब परिवार को बिजलीं का नया कनेक्शन देने के लिए पांढुर्णा SDM मेघा शर्मा ने बिजलीं विभाग के अधिकारियों को नया कनेक्शन देने के निर्देश दिए, लेकिन SDM के आदेश का आज तक पालन नहीं हुआ जिसके चलते सोमवार को पीड़ित परिवार भूख हड़ताल पर बैठ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details