मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सहकारी बैंक गबन मामले में 7 लोग बनाए गए आरोपी - छिंदवाड़ा जिला सहकारी बैंक

छिंदवाड़ा जिला सहकारी बैंक की कृषि शाखा में हुए गबन कांड में बैंक ने जांच के बाद पुलिस को 7 लोगों की सूची सौंपी है.

7 people accused in Chhindwara Cooperative Bank embezzlement case
सहकारी बैंक गबन मामला

By

Published : Feb 3, 2021, 10:52 PM IST

छिंदवाड़ा।जिला सहकारी बैंक की कृषि शाखा में हुए गबन कांड में बैंक ने विधिक सलाहकार के जरिए एफआईआर दर्ज करवाई है. दोषी पाए गए तत्कालीन शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और फूल सिंह चौरे को निलंबित कर दिया गया था. अब जांच में प्रमुख दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रबंधन ने 7 लोंगो को आरोपी बनाने के लिए सूची सौंपी है.

सहकारी बैंक गबन मामला

कई बड़े चेहरे संदेह के घेरे में

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने कृषि शाखा छिंदवाड़ा में पाई गई आर्थिक अनियमितताओं के लिए प्रमुख दोषी तत्कालीन शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और फूल सिंह चौरे को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद उनके कार्यकाल की विस्तृत जांच जारी है. हालांकि, मामले में कई बड़े चेहरे भी संदेह के घेरे में है.

निकाले गए 44 लाख

कृषि शाखा में एक करोड़ 44 लाख रुपये का गबन हुआ है. आरोपियों ने चार निष्क्रिय खाते चिन्हित किए, जिनके विधिवत एटीएम भी जारी कर दिए गए. इसके बाद एक खाते से रोजाना 40 हजार रुपये निकाले गए. इस प्रकार अब तक एक करोड़ 44 लाख रुपये एटीएम के जरिए निकाले गए.

जैसे ही इस मामले की जानकारी बैंक प्रबंधन तक पहुंची, तो बैंक प्रबंधन ने इस मामले में सबसे पहले बैंक मैनेजर को निलंबित किया. इसके बाद अब विधिक सलाहकार के जरिए एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details