छिंदवाड़ा। नशे में गाड़ी चलाना युवकों को भारी पड़ गया. उनकी कार सेफ्टी वॉल से टकरा गई, इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. हादसे इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
महाराष्ट्र के वर्धा के रहने वाले थे युवक
नागपुर के वर्धा जिले के रहने वाले चार युवक तुषार कांबले, दीपक, अक्षय और प्रदीप भगवान शंकर के दर्शन करने चौरागढ़ की पहाड़ी पर जा रहे थे. उनकी कार दमुआ के पास झिरीघाट मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सेफ्टी वॉल से टकरा गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के नशे में थे जिस वजह से यह हादसा हुआ. जिसके कारण यह हादसा हुआ.