छिंदवाड़ा। 26 वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 (Senior Women's National Football Championship 2021) (SWNFC 2021) में छिंदवाड़ा की 5 बेटियां अपना कमाल दिखाएंगी. 28 नवंबर से केरल के कोझिकोर में हो रही सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए छिंदवाड़ा की 5 लड़कियों का चयन हुआ है (Chhindwara girls selection for SWNFC).
इंदौर के ट्रेनिंग के दौरान हुआ सिलेक्शन
प्रतियोगिता के लिए बीते 12 दिनों से इंदौर में प्रशिक्षण एवं चयन प्रक्रिया चल रही थी. चयन ट्रायल में मध्य प्रदेश की 32 महिला खिलाड़ियों में से जिले की 7 बेटियां शामिल हुई थीं जिसमें से पांच को अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा (Madhya Pradesh Women Football Team).
गोरेगांव शूटिंग रेंज में बनेगा Sports Complex, राजधानी में जुटे 4000 से ज्यादा खिलाड़ी, मुख्य सचिव ने भी साधा अचूक निशाना
गांव की गलियों में खेलकर देश का नाम रोशन करेंगे बेटियां
राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए छिंदवाड़ा से सिलेक्ट होने वाली फुटबॉल खिलाड़ियों में निशा बैस, आरती बनवारी, अदिति पवार, आरती राठौर और पलक कैथवास शामिल हैं. खास बात यह है कि सभी बेटियां ग्रामीण परिवेश से आती हैं और गांव की गलियों से शुरू हुआ इनका फुटबॉल का सफर अब राष्ट्रीय स्तर पर कमाल दिखाने को तैयार है.
मध्य प्रदेश का पहला मुकाबला 28 नवंबर को
26 वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 में मध्य प्रदेश का पहला मुकाबला उत्तराखंड की टीम से 28 नवंबर को होगा. जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले ने बताया कि किसी भी जिले के लिए ये बड़ी बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए एक साथ पांच लड़कियों का चयन हुआ है.