शव लेकर मोक्षधाम जा रही बस का ब्रेक फेल, दो पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए निकल गई बस - शवयात्रा
छिंदवाड़ा में शव यात्रा के दौरान बस का ब्रेक फेल होने से बस के आगे बाइक से चल रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. दोनों मृतक एक ही परिवार के दामाद थे.
![शव लेकर मोक्षधाम जा रही बस का ब्रेक फेल, दो पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए निकल गई बस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3669286-thumbnail-3x2-chindwar.jpg)
घटनास्थल की तस्वीर
छिंदवाड़ा। बुधवार की सुबह पुलिस की 8वीं बटालियन में पदस्थ पुलिसकर्मी की पत्नी का शव लेकर मोक्षधाम जा रही बस का रास्ते में ब्रेक फेल हो गया और बाइक पर सवार होकर बस के आगे चल रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, मृतक एएसआई और प्रधान आरक्षक एक ही परिवार के दामाद थे.
दो पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए निकल गई बस