पूर्व राज्यपाल ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahuk Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पॉलिटिकल अनमैच्योर बताया है. उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की अभी लीडरशिप के लिए उम्र नहीं है.
उपचुनाव दंगलः भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस नेता सुलोचना रावत, अब जोबट में खिलाएंगी कमल
मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को बीजेपी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की एक घंटे से ज्यादा बातचीत हुई. बैठक में चुनाव की राजनीति और प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई. बीजेपी ने पूर्व विधायक सुलोचना रावत को पार्टी में शामिल कर लिया है. इस दौरान उनके साथ बेटे विशाल रावत ने भी भाजपा ज्वाइन की है.
MP By-Election: चुनाव हारे तो मंत्रियों पर गिरेगी गाज, परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार कर रहा है संगठन
प्रदेश में उप चुनाव की तारीखों का मंगलवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने ऐलान कर दिया है. खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं दो नवंबर को मतगणना होगी.
ऑटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
उज्जैन में ऑटो पार्ट्स के बड़े कारोबारी की तीन मंजिला दुकान में रविवार सुबह करीब 2 बजे आग लग गई. आग लगने से करोड़ों का माल खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करती रहीं.
VIDEO: कोऑपरेटिव बैंक में लगी भीषण आग, कम्प्यूटर समेत अन्य दस्तावेज जले
दमोह के जबेरा ब्लॉक अंतर्गत नोहटा की जिला सहकारी कोऑपरेटिव बैंक (District Cooperative Cooperative Bank) में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे बैंक में रखा कंप्यूटर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. वहीं आग की सूचना पाकर दमकल वाहन (fire brigade) भी मौके पर पहुंचा. नोहटा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.