मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Crime News सोशल मीडिया पर दोस्ती, दो साल साथ रहने के बाद युवक शादी से मुकरा, रेप का केस दर्ज - शादी का झांसा देकर रेप

भोपाल के रातीबड़ थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ एक युवक ने विश्वासघात किया है. युवती ने बताया कि उसके प्रेमी ने पहले उसे विश्वास दिलाया कि वह उससे शादी करेगा. इसके बाद रातीबड़ थाना क्षेत्र के हैप्पी होटल में युवती से शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद उसे अपने साथ लिव इन रिलेशनशिप में रखा. अब वह शादी से मुकर गया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. Youth raped girl Bhopal, Raped Pretext marriage

Youth raped girl Bhopal
शादी का झांसा देकर रेप

By

Published : Aug 25, 2022, 3:50 PM IST

भोपाल।रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशन में रहकर शादी से इंकार करने वाले युवक पर पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया है. रातीबड़ थाने के प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि 26 वर्षीय युवती मूलतः उज्जैन की रहने वाली है. वह वर्तमान में यहां कोलार थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है और प्राइवेट जॉब करती है. तीन साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की दोस्ती अमन सैनी नाम के युवक से हो गई थी.

दोस्ती बदल गई प्यार में : जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती जब प्रेम प्रसंग में बदल गई तो फिर उनके बीच मुलाकातों का सिलसिला भी शरू हो गया. युवती ने बताया कि सितंबर 2019 में एक दिन अमन युवती को लेकर रातीबड़ इलाके एक होटल में गया. यहां पर उसने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बना लिए.

Air hostess Rape Ujjain मुंबई की एयर होस्टेस से शादी का झांसा देकर रेप, युवती पहुंची प्रेमी के घर उज्जैन तो मारपीट

युवक शादी से मुकरा : इसके बाद युवती ने कुछ ने दिनों बाद जब शादी के लिए दबाव डाला तो अमन ने उससे लिव-इन रिलेशन में साथ में रहने की बात कही. युवती ने यह सोचते हुए कि अमन जल्द ही उससे शादी कर लेगा, उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहना स्वीकार कर लिया. इस दौरान वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. पुलिस मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. Youth raped girl Bhopal, Raped Pretext marriage

ABOUT THE AUTHOR

...view details