भोपाल।रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशन में रहकर शादी से इंकार करने वाले युवक पर पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया है. रातीबड़ थाने के प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि 26 वर्षीय युवती मूलतः उज्जैन की रहने वाली है. वह वर्तमान में यहां कोलार थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है और प्राइवेट जॉब करती है. तीन साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की दोस्ती अमन सैनी नाम के युवक से हो गई थी.
दोस्ती बदल गई प्यार में : जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती जब प्रेम प्रसंग में बदल गई तो फिर उनके बीच मुलाकातों का सिलसिला भी शरू हो गया. युवती ने बताया कि सितंबर 2019 में एक दिन अमन युवती को लेकर रातीबड़ इलाके एक होटल में गया. यहां पर उसने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बना लिए.