भोपाल।गरीब परिवार की अंकिता को ख़्वाब IAS अफसर बनने का है, लेकिन सफर आसान नहीं. पढ़ाई के लिए कटनी की रहने वाली छात्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रास्ता रोक लिया. परिवार में पैसे नहीं होने के चलते वह दुखी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी अंकिता की कॉपी देखी और समस्या को सुनकर निदान कराने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने अलग से जाकर लड़की से मुलाकात भी की. अधिकारियों ने अंकिता का मोबाइल नंबर लिया और पढ़ाई की व्यवस्था करने की बात कही.
सीएम ने दिया भरोसा: यह पूरा मामला यूथ महापंचायत कार्यक्रम का है. (Youth Panchayat Bhopal) यहां की एक लड़की ने सीएम शिवराज से अपनी पढ़ाई करने को लेकर गुहार लगाई. छात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली और कहा कि वह पढ़ाई करना चाहती है. इसके बाद सीएम ने बच्ची से बातचीत की और उसका मोबाइल नंबर भी लिया. और दोबारा फिर से उससे मुलाकात करते हुए उन्होंने पढ़ाई करवाने का आश्वासन दिया.