मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Youth Mahapanchayat MP: अंकिता का IAS बनने का ख़्वाब, पढ़ाई के लिए सीएम का रोका रास्ता, सीएम ने कहा- 'मामा' करेंगे भांजी की आर्थिक मदद - Youth Mahapanchayat MP

यूथ पंचायत (Youth Panchayat Bhopal) के दौरान एक छात्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) का रास्ता रोक लिया और रोते हुए अपनी व्यथा सुनाने लगी. अंकिता ने बताया कि वह पढ़ना चाहती है. लेकिन पैसा नहीं है. वह सरकार से मदद चाहती है. सीएम ने कहा- 'मामा' करेंगे भांजी की आर्थिक मदद

CM Shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jul 23, 2022, 9:20 PM IST

भोपाल।गरीब परिवार की अंकिता को ख़्वाब IAS अफसर बनने का है, लेकिन सफर आसान नहीं. पढ़ाई के लिए कटनी की रहने वाली छात्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रास्ता रोक लिया. परिवार में पैसे नहीं होने के चलते वह दुखी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी अंकिता की कॉपी देखी और समस्या को सुनकर निदान कराने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने अलग से जाकर लड़की से मुलाकात भी की. अधिकारियों ने अंकिता का मोबाइल नंबर लिया और पढ़ाई की व्यवस्था करने की बात कही.

पढ़ाई के लिए सीएम का रोका रास्ता

सीएम ने दिया भरोसा: यह पूरा मामला यूथ महापंचायत कार्यक्रम का है. (Youth Panchayat Bhopal) यहां की एक लड़की ने सीएम शिवराज से अपनी पढ़ाई करने को लेकर गुहार लगाई. छात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली और कहा कि वह पढ़ाई करना चाहती है. इसके बाद सीएम ने बच्ची से बातचीत की और उसका मोबाइल नंबर भी लिया. और दोबारा फिर से उससे मुलाकात करते हुए उन्होंने पढ़ाई करवाने का आश्वासन दिया.

Youth Mahapanchayat MP : CM शिवराज का ऐलान- 15 अगस्त से एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती होगी शुरू

IAS बनने का सपना:कटनी की रहने वाली अंकिता दुबे सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही है. वह IAS बनना चाहती है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे की पढ़ाई करने के लिए कई बार सोचना पड़ रहा है. अंकिता की 3 बहनें हैं. पिता वॉचमैन का काम करते हैं, जबकि मां हाउस वाइफ है. अंकिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तब रास्ता रोका जब वह यूथ पंचायत को संबोधित कर बाहर जा रहे थे. एकदम रास्ता रोकने से सीएम भी कुछ देर के लिए रुक गए और कारण पूछा तो अंकिता ने बताया कि वह पढ़ाई करना चाहती है लेकिन पैसे ना होने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है. और कोई आर्थिक सहायता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details