भोपाल। युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के आव्हान पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दौमों के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही बजट का विरोध किया, जिसमें पेट्रोलियमके दामों के लिए कोई राहत नहीं मिली.
यूथ कांग्रेस का अर्ध्यनग्न प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि देश की सरकार कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई संपत्तियों, राष्ट्रीय कंपनियों और संसाधनों को बेंचकर घी पी रही है. इन्हें देश को ऐसे बर्बाद करने का हक नहीं है.
मोदी सरकार पर लगाया राष्ट्रीय संपति बेचने का आरोप
कांग्रेस नेता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि जो बजट पेश हुआ है, वह किसी भी वर्ग के लिए ठीक नहीं है. क्योंकि इसमें लोगों की समस्याएं बढ़ाई ही गई हैं. रेलवे, एयरपोर्ट, गेल, बिजली, ट्रांसमिशन, स्टेडियम, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन को प्राइवेट कंपनियों को दिए जाने पर त्रिपाठी ने कहा कि 2014 के आम चुनाव के पहले मोदी जी हर मंच से भाषण देते थे कि 'मैं देश नहीं बिकने दूंगा' लेकिन आज उन्हीं मोदी जी की सरकार ने देश की लगभग सभी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपकर पूरा देश अडानी, अम्बानी के हाथों में दे दिया है.
यूथ कांग्रेस का अर्ध्यनग्न प्रदर्शन महंगाई पर यूथ कांग्रेस का अर्ध्यनग्न प्रदर्शन
डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर निशाना साधते हुए त्रिपाठी ने कहा कि आज पेट्रोल 100 के पार है आम आदमी, किसान की कमर इससे टूट गयी है. लेकिन सरकार अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के वावजूद भी जनता से डबल मुनाफा कमा रही है.