भोपाल। मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर युवक कांग्रेस ने आज बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारों को धक्का लगाकर विरोध जताया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं आती है तो सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, कार को धक्का लगाकर जताया विरोध - petrol diesel protest news
देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल इन दिनों मध्यप्रदेश में ही मिल रहा है. लगातार 21वें दिन पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. लगातार हो रही इस मूल्य वृद्धि को लेकर आज राजधानी के न्यू मार्केट चौराहे पर युवक कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल इन दिनों मध्यप्रदेश में ही मिल रहा है. लगातार 21वें दिन पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. लगातार हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर आज राजधानी के न्यू मार्केट चौराहे पर युवक कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कारों को धक्का लगाकर विरोध जताया और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं आई तो सैंकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे चाहे फिर जेल ही क्यों ना जाना पड़े.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत कम होने के बावजूद भी मध्य प्रदेश में लगातार 21 दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. आज भोपाल में पेट्रोल का दाम 87.77 प्रति लीटर और डीजल 79.62 प्रति लीटर है. लिहाजा इन बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है.