भोपाल।उत्तराखंड में यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri Bus Collapse) पर डामटा के पास एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में करीब 28 यात्री सवार थे जिनमें से 26 लोगों की मौत हो गई. सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंच गए हैं. देहरादून में अधिकारियों की बैठक लेने और बचाव कार्य की मॉनीटरिंग करने के बाद सीएम चौहान घायलों से मिलने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. सीएम आज सोमवार सुबह घटनास्थल पर भी जायेंगे, इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
मुआवजे की घोषणा:सीएम शिवराज ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट में लिखा है दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, उत्तराखंड परिवहन विभाग ने दुर्घटना में मृतकों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर घायलों को 40 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
सीएम ने किया ट्वीट:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि -"उत्तराखंड में हुई दुखद दुर्घटना के सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है. सभी शव निकाले जा चुके हैं, दो की तलाश जारी है. हम परिवारजनों के साथ सतत संपर्क में हैं. उनकी इच्छानुसार शवों को ससम्मान वाया रोड और जरूरत हुई तो हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था की जा रही है". इससे पहले CM शिवराज सिंह चौहान ने इस भीषण दुर्घटना के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से बातचीत कर राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली थी.