भोपाल।विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता (world hepatitis day 2022) है. इस दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन लोगों को हेपेटाइटिस रोग के बारे में जागरुक करने का काम करता है, इस तरह के आयोजन से लोगों में हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी मिलती (Hepatitis is very dangerous disease) है. इसकी महत्व को समझते हुए 28 जुलाई 2018 को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया था. जिसके चार साल पूरे हो गए हैं. इस आयोजन का उद्देश्य देश में हेपेटाइटिस के केस को कम (measures to prevent Hepatitis) करना है.
हेपेटाइटिस बन सकती है मौत का कारण:हेपेटाइटिस एक खतरनाक बीमारी है, अगर इसका सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो ये मौत का कारण भी बन सकती है. जबकि इलाज के अभाव में कई लोग ऐसे हैं, जो अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं. ईटीवी भारत ने हेपेटाइटिस से पीड़ित लोगों से बात की, जहां से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
सिरोसिस बीमारी ने एक शख्स को जकड़ा:भोपाल के जहांगीराबाद में रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू 26 साल के हैं और प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. राजू को कोई गंभीर बीमारी तो नहीं, लेकिन उनके शरीर पर सिरोसिस जैसी बीमारी है. इस बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया है, इसके चलते उनकी शरीर पर कई तरह से फंगल इंफेक्शन के साथ स्पॉट बने हुए हैं. हाथ, पैर और गर्दन के नीचे यह निशान साफ तौर पर नजर आते हैं. इसमें चमड़ी सूख जाती है और निशान छोड़ देती है. जब राजू ने डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने इसका इलाज किया, लेकिन 2 साल तक इसका लाभ नहीं होने के बाद जब राजू का पूरा बॉडी चेकअप किया गया, तो पता चला कि उनके लिवर में इंफेक्शन हो गया है. इसका कारण बचपन से ही हेपेटाइटिस बी का टीका नहीं लगवाना रहा.
बच्चों को हेपेटाइटिस बी का जरूर लगवाएं टीका:राजू बचपन में आम बच्चों की तरह थे, लेकिन उनके माता-पिता से एक गलती हो गई कि उन्होंने बचपन में राजू को हेपेटाइटिस बी का टीका नहीं लगवाया. इस वजह से उन्हें कई बार पीलिया रोग की शिकायत हुई, लेकिन जैसे-जैसे राजू बड़े हुए उनके शरीर पर इंफेक्शन होना शुरू हो गया. राजू बताते हैं कि हर डॉक्टर को दिखा लिया, लेकिन उनका कहना है कि यह बीमारी सिरोसिस बीमारी के समान है और लिवर में इंफेक्शन के कारण यह बढ़ गई है. ऐसे में अब दवाइयां ही राजू का सहारा है.