मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी ने क्यों सीखा झाडू पोछा? रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना से क्या की गुजारिश, जानिए Etv Bharat Exclusive मेें - pankaj advani demand with ranbeer kapoor ayushman khurana

बिलियर्ड्स और स्नूकर में 24 से अधिक बार विश्व विजेता का टाइटल हासिल करने वाले पंकज आडवाणी मंगलवार को भोपाल पहुंचे (snooker world champion Pankaj Advani in mp). जिनसे ईटीवी भारत ने खास बातचीत में उन्होने कहा कि वो अब झाडू पोछा में एक्सपर्ट हो चुके हैं. साथ ही अपनी बायोपिक को लेकर भी कई ख्वाहिशों का इजहार किया (pankaj advani biopic jhadu pocha). Etv Bharat Exclusive में देखिए पंकज आडवाणी से खास बातचीत.

pankaj advani in 88th national snooker champion 2021
पंकज आडवाणी 88वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एंड स्नूकर प्रतियोगिता

By

Published : Nov 30, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 2:29 PM IST

भोपाल।बिलियर्ड्स और स्नूकर में 24 से अधिक बार विश्व विजेता का टाइटल हासिल करने वाले पंकज आडवाणी मंगलवार को भोपाल पहुंचे. वे यहां 88वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए हुए हैं. इस प्रतियोगिता में पंकज क्वालीफायर का पहला मैच जीत चुके हैं. अपने साथी कमल चावला के साथ भोपाल में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात कही. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की. जिसमें उन्हें तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी, और बताया कि आखिर कैसे बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों को देश में और प्रमोट किया जा सकता है.

बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी से खास बातचीत

ओलंपिक में शामिल होने से देश को मिल सकेगा पदक
पंकज आडवाणी से जब पूछा गया कि ओलंपिक में अगर यह खेल होता है तो कितना फायदा होगा. इस पर पंकज आडवाणी का कहना था कि भले ही अभी खेल ओलंपिक में नहीं है, लेकिन इसमें भी बहुत अच्छा टैलेंट निकलकर सामने आ रहा है. आने वाले समय में और भी कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नाम कमाएंगे. पंकज के अनुसार, अगर ओलंपिक में भी खेल शामिल होगा, जिसको लेकर खिलाड़ी और फेडरेशन भी प्रयास कर रही हैं. तो निश्चित ही भारत के लिए ओलंपिक में पदक आ सकता है (snooker world champion Pankaj Advani in mp).

फेडरेशन में विवाद की खबरों पर बोले
फेडरेशन में इन दिनों पदाधिकारियों को लेकर आपसी विवाद की शिकायत भी सामने आई है. जिससे खिलाड़ियों का नुकसान हो रहा है. इसको लेकर पंकज का कहना है कि उन्होंने कई सुझाव भी फेडरेशन को दिए हैं. जिसमें पूर्व खिलाड़ियों को अगर फेडरेशन में पद पर जोड़ा जाए तो खेल का भला और होगा. उन्होंने कहा कि बिलियर्ड्स एसोसिएशन फेडरेशन में चल रही उठापटक के बीच कुछ निर्णय लेने की भी जरूरत है. जिसके तहत पुराने खिलाड़ियों को अगर फेडरेशन के पदों पर बैठाया जाता है तो इसका भविष्य और बेहतर होगा. वहीं खुद पर बायोपिक बनाने पर पंकज का कहना है कि उनके कैरेक्टर को रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकार बेहतर निभा सकते हैं (Pankaj Advani participated in Billiards and Snooker Competition).

Bhopal Gas Tragedy Effect On Children : 37 साल बाद भी हरे हैं जख्म, आज भी विकलांग पैदा हो रहे बच्चे

कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया
बिलियर्ड्स और स्नूकर में विश्व विजेता पंकज आडवाणी का कहना है कि कोविड की दूसरी लहार में वह भी घर में झाड़ू-पोछा किया करते थे. उन्होंने अपने गेम के अलावा यह चीजें भी सीखी हैं, क्योंकि करोना ने एक समय लोगों को तोड़ा जरूर है, लेकिन आत्मनिर्भर भी बनाया है

(pankaj advani learns jhadu pochha) (88th National Billiards and Snooker Competition 2021) (Etv Bharat Exclusive) (pankaj advani biopic jhadu pocha) (pankaj advani demand with ranbeer kapoor ayushman khurana)

Last Updated : Dec 1, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details