भोपाल: एड्स की बीमारी को लेकर आज पूरी दुनिया मे विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ताकि लोग इस बीमारी के बारे में जान सकें और उनमें जागरूकता आये . इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भी मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कोविड-19 के कारण यह पूरा कार्यक्रम वर्चुअल हुआ जिसमें कई विशेषज्ञ डॉक्टर्स, युवा शामिल हुए.
वैश्विक एकजुटता एवं साझा ज़िम्मेदारी थीम पर आयोजित हुए कार्यक्रम- किसी भी बीमारी को खत्म करने के लिए जरूरी है कि उसमें जनभागीदारी बराबर की हो. यदि लोगों में बीमारी के बारे में जागरूकता रहती है तो वह उसे खत्म करने के लिए आगे आते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार 'वैश्विक एकजुटता एवं साझा जिम्मेदारी' की थीम पर एड्स दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस बारे में राज्य एड्स नियंत्रण समिति
मप्र के परियोजना संचालक डॉ. के.डी. त्रिपाठी ने बताया कि हमने एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता गतिविधियां इस कार्यक्रम के जरिए आयोजित की है. हमारा संकल्प है कि 2030 तक एड्स को खत्म किया जा सके और यह काम एकजुट होकर ही करना संभव हो पाएगा. बिना जन जागरूकता के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता,यह बीमारी भी जन सहयोग से ही नियंत्रण होगी. हम सभी के साथ आगे बढ़कर इसे खत्म करेंगे और अपने संकल्प को अंजाम तक पहुंचाएंगे.