मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - रोशनपुरा चौराहे

महंगाई और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में महिला कांग्रेस ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया और बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की.

Women congress protest in bhopal against inflation
महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jan 2, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 7:09 PM IST

भोपाल।लगातार बढ़ रही महंगाई और रसोई गैस की कीमतों में पिछले एक महीने में 100 रूपए से ज्यादा की मूल्यवृद्धि हुई है. इसी के विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को महिला कांग्रेस ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रसोई गैस की मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की.

महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर महंगाई पर काबू नहीं पाया गया और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली गई, तो पूरे मध्यप्रदेश में महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन होगा

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

रोशनपुरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर बढ़ती महंगाई और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की है. अपने हाथों में गैस की टंकी उठाए महिलाएं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रही थी. इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के साथ भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी हिस्सा लिया.

रसोई गैस की कीमतों में 100 रूपए से ज्यादा की वृद्धि

प्रदर्शनकारी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कोरोना काल में आम आदमी की आमदनी कमजोर हुई है. लोगों की नौकरियां छूट रही हैं. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे समय में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि करके केंद्र सरकार ने जनता की जेब पर डाका डाला है. पिछले एक महीने के अंदर रसोई गैस की कीमतों में 100 रूपए से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है. आम आदमी परेशान हैं और गरीब के घर चूल्हा नहीं चल पा रहा है.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

रसोई गैस की मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग कर रही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही रसोई गैस की कीमतों को वापस नहीं लिया, तो महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगी.

Last Updated : Jan 2, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details