भोपाल।लगातार बढ़ रही महंगाई और रसोई गैस की कीमतों में पिछले एक महीने में 100 रूपए से ज्यादा की मूल्यवृद्धि हुई है. इसी के विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को महिला कांग्रेस ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रसोई गैस की मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की.
महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर महंगाई पर काबू नहीं पाया गया और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली गई, तो पूरे मध्यप्रदेश में महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन होगा
रोशनपुरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर बढ़ती महंगाई और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की है. अपने हाथों में गैस की टंकी उठाए महिलाएं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रही थी. इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के साथ भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी हिस्सा लिया.