मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

...जब इमरती देवी ने ढोलक बजाकर गाया शादी का गीत,देखें वीडियो - Bhopal

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी संगीत में भी काफी माहिर है. वह अनाथ लड़कियों के समूह विवाह में पहुंची जहां उन्होंने न सिर्फ उनसे मुलाकात की बल्कि अपने हाथों से सभी को मेंहदी लगाकर शादी के गीत गाकर आशीर्वाद भी दिया.

ढोलक बजा कर शादी के गीत गाती मंत्री इमरती देवी

By

Published : Jun 13, 2019, 12:26 PM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी वैसे तो अपने बयानों के लिए ही हमेशा चर्चा में रहती हैं लेकिन वे संगीत में भी काफी माहिर हैं. इसका उदाहरण भी तब देखने को मिला जब वे अचानक शासकीय पाश्चात्यवर्ती देखरेख संगठन पहुंच गई. जहां 10 अनाथ बच्चियों का विवाह गुरुवार को संपन्न होना है और इसका जिम्मा महिला बाल विकास विभाग के हाथ में है. यहां पहुंचने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने सभी लड़कियों से मुलाकात की एवं उन्हें कुछ सामग्री भी भेंट की और अपना आशीर्वाद दिया.

लड़कियों को मेंहदी लगातीं मंत्री इमरती देवी


⦁ मंत्री इमरती देवी ने विवाह के शुभ अवसर पर सभी लड़कियों को अपने हाथों से मेंहदी लगाई.
⦁ सभी लड़कियों को साड़ियां, वैनिटी बैग और कुछ धनराशि देकर आशीर्वाद दिया.
⦁ उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए स्वयं ढोलक संभाली और फिर '' बन्ना बन्नी '' के गीत गाना शुरू कर दिया .
⦁ मंत्री को गाना गाते देख वहां मौजूद महिला बाल विकास के अधिकारी भी कुछ देर के लिए अचंभे में पड़ गए लेकिन मंत्री इमरती देवी ने गाना शुरू किया तो कुछ ही देर में सभी उनके साथ हो गए.

समूह विवाह में बच्चियों से मिलने पहुंची मंत्री इमरती देवी


मंत्री इमरती देवी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा संचालित शासकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन गृह में 10 बालिकाओं का विवाह संपन्न होना है. जब यह जानकारी उन्हें मिली तो उनसे रहा नहीं गया. उनके लिए कुछ उपहार लाई थी. लेकिन खुशी में मैंने भी कुछ गीत गाकर अपना आशीर्वाद इन बच्चों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details