मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मोबाइल एप के जरिए होगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग, बांटे गये 22 हजार मोबाइल - Bhopal

मध्यप्रदेश में कुपोषण से निपटने के लिए सालों से कोशिश में जुटी सरकार इसमें कामयाब नहीं हो सकी है. इसकी एक वजह मैदानी अमले की लापरवाही को भी माना जाता रहा है. लिहाजा अब महिला एवं बाल विकास विभाग मैदानी अमले की ऑनलाइन निगरानी के लिए मोबाइल एप का सहारा लेगा.

मोबाइल एप से होगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग

By

Published : Aug 10, 2019, 9:46 AM IST

भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग अब मैदानी अमले की निगरानी मोबाइल एप के जरिए करेगा. विभाग ने मोबाइल एप को डेवलप कर मैदानी अमले को निरीक्षण के दौरान फोटो भेजने के निर्देश दिए हैं. विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन के अनुसार करीब 22 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल उपलब्ध कराए गए हैं बाकी कार्यकर्ताओं को जल्द ही मोबाइल वितरित किए जाएंगे.

मोबाइल एप से होगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग
  • मोबाइल एप का नाम 'संपर्क'
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे मोबाइल में पहले से डाउनलोड है एप
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जिलाधिकारी सुपरवाइजर और सीडीपीओ की होगी निगरानी
  • निरीक्षण के लिए पहुंचने वाले सुपरवाइजर अधिकारी को वहां पहुंचकर भेजनी होगी फोटो


महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना है कि अभी तक जमीनी स्तर पर जांच के नाम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की जाती रही है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details