मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी महिला, थाने में बच्ची को छोड़कर हुई गायब - भोपाल में पुलिस थाने में बेटी को छोड़कर भागी महिला

राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आई एक महिला अपनी 11 साल की बेटी को छोड़कर गायब हो गई.

ee
rr

By

Published : May 8, 2022, 8:19 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आई एक महिला अपनी 11 साल की बेटी को छोड़कर गायब हो गई. महिला ने शिकायत की कि उसका पति 4 बच्चों को लेकर होशंगाबाद में रहने चला गया है, हालांकि महिला ने यह शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. इसी बीच वह अपनी 11 साल की नाबालिग बेटी को वहीं छोड़कर चली गई. काफी देर तक बच्ची को अकेला बैठा देख जब पुलिस अधिकारियों ने बच्ची से पूछा कि वह यहां क्यों बैठी है तब पता चला कि उसकी मां उसे पीटते हुए लाई थी और थाने के अंदर जाकर जब वह बाहर आई तो बच्ची को वही बैठने का बोलकर चली गई . इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसकी मां की तलाश की और न मिलने पर बच्ची को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया.


महिला के पहले पति की बच्ची है यह: चाइल्ड हेल्प लाइन में जब बच्ची से बात की तो उसने बताया कि उसके पिता और मां अलग-अलग रहते हैं. उसकी मां ने बहुत पहले दूसरे आदमी से शादी कर ली थी. तब से वह कभी अपने पिता के पास रहती और कभी नानी के पास, लेकिन ज्यादातर समय वह अपनी नानी के पास ही रहती है. उसने बताया कि उसके पिता काम के सिलसिले में ज्यादातर बाहर रहते हैं. बच्ची ने कहा कि कल दिन में मां उसे जबरदस्ती अपने साथ लेकर गई और उसके मना करने पर मां ने उसे पीटा भी और जाते वक्त उसके पैरों की चप्पल तक निकाल कर ले गई. मां कहां गई है इस बारे में बच्ची कुछ नहीं बता सकी. बच्ची ने ये जरूर कहा कि उसकी मां नशे की आदी है.


मामा और नानी को सौंपी गई कस्टडी: हेल्प लाइन ने बच्ची के बताए हुए पर रहने वाले उसके मामा और नानी से संपर्क किया गया. जिसके बाद बच्ची के मामा ,मामी और नानी चाइल्डलाइन ऑफिस आए और उन्होंने बताया कि बच्ची की मां और उसके सौतेले पिता में आए दिन विवाद होता रहता है. ऐसे में उसका सौतेला पिता अपने बच्चों को लेकर होशंगाबाद चला गया चाइल्डलाइन ने समझाइश दी कि यदि बच्ची को ना रख पाएं तो उसे शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था करें ताकि बच्ची सुरक्षित रहे और उसकी पढ़ाई हो सके इस पर बच्ची के मामा ने चाइल्डलाइन को उसका पूरा ख्याल रखने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details