मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

क्या सीएम शिवराज निभाएंगे कमलनाथ द्वारा तोड़ी गई उपाध्यक्ष की परंपरा ?

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में उपाध्यक्ष पद का भी चुनाव कराया जाएगा, क्योंकि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद पिछले दो साल से खाली पड़ा है. हमेशा की तरह उपाध्यक्ष का पद परंपरा के अनुसार विपक्ष को ही दिया जाता है, लेकिन अब सवाल है क्या शिवराज सरकार यह पद कांग्रेस को देकर परंपरा निभाएगी या नहीं.

MP assembly session 2022
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र में होगा उपाध्यक्ष का चुनाव

By

Published : Mar 6, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 4:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में उपाध्यक्ष पद का भी चुनाव कराया जाएगा, क्योंकि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद पिछले दो साल से खाली पड़ा है. हमेशा की तरह उपाध्यक्ष का पद परंपरा के अनुसार विपक्ष को ही दिया जाता है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या शिवराज सरकार यह पद कांग्रेस को देकर परंपरा निभाएगी या नहीं. इससे पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ सरकार ने इस परंपरा को तोड़ दिया था. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का कहना है कि, वे विधायक दल से इस को लेकर चर्चा करेंगे हालांकि मामले में बीजेपी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र में होगा उपाध्यक्ष का चुनाव

कांग्रेस ने तोड़ी परंपरा
विधानसभा में सर्वदलीय बैठक के बाद जब उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जब संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का कहना है कि, वे उपाध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस विधायक दल से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि, विधानसभा का उपाध्यक्ष पद विपक्ष को न दिए जाने की परंपरा किसने तोड़ी हमने तोड़ी या बीजेपी ने उस विषय पर जाने की जरूरत नहीं है. हालांकि बीजेपी ने उपाध्यक्ष पद को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार, बीजेपी उपाध्यक्ष पद अपने ही पास रखेगी. इसको लेकर बीजेपी कहती आई है कि कांग्रेस विपक्ष को उपाध्यक्ष पद देने की परंपरा तोड़ चुकी है.

सोमवार से शुरू हो रहा है एमपी विधानसभा का बजट सत्र, सर्वदलीय बैठक में नहीं शामिल हुए शिवराज सिंह

क्या है उपाध्यक्ष पद का विवाद
उपाध्यक्ष पद को लेकर विवाद की शुरुआत 2019 में उस वक्त हुई थी, जब बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विजय शाह को खड़ा किया था. इसके बाद कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद परंपरा अनुसार, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी को ना देते हुए अपने पास रखा था और पार्टी की हिना कावरे को उपाध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि बाद में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पिछले दो सालों से यह पद खाली है. अब 7 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र में इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा. वैसे संसदीय कार्य मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस ने जो परंपरा शुरू की थी उसे हम निभाएंगे, हो सकता है बीजेपी अब यह पद कांग्रेस को ना दे.

Last Updated : Mar 6, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details