जबलपुर।मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ ही पंजाब और दिल्ली की सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में अगर कांग्रेस के नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं. उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए और सवालों को जवाब देना चाहिए, जो सच है वो सामने आ जाएगा. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली और पंजाब के लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का खुद की ख्याल रहने के सलाह देते हुए दोनों सरकारों पर तंस कसा. मिश्रा ने कहा कि दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में ऐसे में जनता अपने स्वास्थ्य का खुद ही ख्याल रखे.
ईडी से डर लगता है तो मीडिया के सामने आएं:सोनिया और राहुल गांधी को मिले ईडी के नोटिस और समन को कांग्रेस ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया था. इससे नरोत्तम मिश्रा ने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी को सच का सामना करना चाहिए. ईडी के सवालों का सामना नहीं करना चाहते तो मीडिया में जाकर अपनी बात रखें, क्योंकि किसी भी हालत में उन्हें जवाब तो देना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा है कि परिवार के काले कारनामे यदि जांच के बाद सामने आएंगे तो जनता इनका हिसाब कर देगी, क्योंकि गांधी परिवार देश में एकमात्र ऐसा परिवार है जो जमानत पर है.