खरगोन। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तय करेगा कि कहां- क्या परमीशन देना है. कहां, कितनी देर के लिये कर्फ्यू में ढील देना है, यह स्थानीय स्तर पर तय होगा. खरगोन में लोग घर के बाहर मकान बिकाऊ लिख रहे हैं, वहां से पलायन कर रहे हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि ये घर बिकाऊ है या लोग वहां से पलायन कर रहे हैं. यह बिल्कुल असत्य और भ्रामक खबर है. जिस मकान का जिक्र हुआ है, उस मकान पर घटना से पहले से यह लिखा हुआ था. जिले के अंदर इस कारण से न तो कोई पलायन हुआ है और न ही होगा. 70 लोग अभी तक जेल जा चुके हैं. 20 लोगों से अभी पूछताछ हो रही है.
दिग्विजय सिंह अब अलग-थलग पड़ गए हैं :शहर काजी कह रहे हैं कि मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है और मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अच्छी पहल है, लगाना चाहिए. सभी तरफ शांति है. सभी को परस्पर विश्वास में रखना चाहिए. एक ओर दिग्विजय सिंह भड़काऊ ट्वीट कर रहे हैं तो दूसरी ओर कमलनाथ कह रहे हैं कि हनुमान जयंती पर पूजा-पाठ करूंगा, आप भी करें. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह अब एक तरह से अलग-थलग पड़ गए हैं. उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कोई एक भी नहीं है जो उनके पक्ष में आया हो. सच में उन्होंने बहुत खराब ट्वीट किया था. मध्य प्रदेश के हित में यह ट्वीट नहीं था. मध्यप्रदेश में दंगा भड़काने के लिए उन्होंने जो ट्वीट किया, वह शोभा नहीं देता. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह आप 10 साल मुख्यमंत्री रहे. थोड़ा तो अंतर्मुखी होकर सोचना चाहिए.