मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्यों बोले -अब सिद्ध हो गया कि कांग्रेस के लिए दिग्गी तू तो हानिकारक है - खरगोन हिंसा पर सियासत

खरगोन हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के मामले में क्या कमलनाथ की मौन स्वीकृति है. छिंदवाड़ा के एक विधायक ने भी उनका विरोध किया है. गृह मंत्री ने कहा कि जो ट्रिक पहले परदे के पीछे से दिग्विजय सिंह अपनाते थे. वही कमलनाथ अपना रहे हैं. शायद अब यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस के लिए दिग्गी तू तो हानिकारक है. इसलिये अब दिग्विजय सिंह अलग-थलग पड़ गए हैं. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Diggi you are harmful for Congress)

Narottam Mishra comments on Digvijay singh
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय सिंह पर बयान

By

Published : Apr 13, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:24 PM IST

खरगोन। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तय करेगा कि कहां- क्या परमीशन देना है. कहां, कितनी देर के लिये कर्फ्यू में ढील देना है, यह स्थानीय स्तर पर तय होगा. खरगोन में लोग घर के बाहर मकान बिकाऊ लिख रहे हैं, वहां से पलायन कर रहे हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि ये घर बिकाऊ है या लोग वहां से पलायन कर रहे हैं. यह बिल्कुल असत्य और भ्रामक खबर है. जिस मकान का जिक्र हुआ है, उस मकान पर घटना से पहले से यह लिखा हुआ था. जिले के अंदर इस कारण से न तो कोई पलायन हुआ है और न ही होगा. 70 लोग अभी तक जेल जा चुके हैं. 20 लोगों से अभी पूछताछ हो रही है.

दिग्विजय सिंह अब अलग-थलग पड़ गए हैं :शहर काजी कह रहे हैं कि मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है और मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अच्छी पहल है, लगाना चाहिए. सभी तरफ शांति है. सभी को परस्पर विश्वास में रखना चाहिए. एक ओर दिग्विजय सिंह भड़काऊ ट्वीट कर रहे हैं तो दूसरी ओर कमलनाथ कह रहे हैं कि हनुमान जयंती पर पूजा-पाठ करूंगा, आप भी करें. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह अब एक तरह से अलग-थलग पड़ गए हैं. उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कोई एक भी नहीं है जो उनके पक्ष में आया हो. सच में उन्होंने बहुत खराब ट्वीट किया था. मध्य प्रदेश के हित में यह ट्वीट नहीं था. मध्यप्रदेश में दंगा भड़काने के लिए उन्होंने जो ट्वीट किया, वह शोभा नहीं देता. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह आप 10 साल मुख्यमंत्री रहे. थोड़ा तो अंतर्मुखी होकर सोचना चाहिए.

शिवराज के खिलाफ दर्ज हो प्रकरण, पढ़िए दिग्विजय सिंह ने क्यों की ये मांग

पर्दे के पीछे से कमलनाथ सरकार चला रहे थे दिग्विजय सिंह :दिग्विजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ फैब्रिकेटेड फोटो मामले में शिकायत की है. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार थी, तब तो आनंद ले रहे थे. अब खुद पर बीती तो खुदा याद आया. यह मामला अब आपके संज्ञान में आ गया है तो क्या कार्रवाई करेंगे. इस पर उन्होंने कहा अपनी सरकार में करी नहीं और हमसे उम्मीद कर रहे हैं. पता नहीं कमलनाथ ने इनकी कितनी सुनी थी. इनके मंत्री तो यही कहते थे कि पर्दे के पीछे से सरकार यही चला रहे थे. अब बेगाने से लग रहे हैं दिग्विजय सिंह. खरगोन की घटना के बाद और कल मुख्यमंत्री की मीटिंग के बाद गृह मंत्री ने बताया कि घटना के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि अपने प्रभार के जिलों में त्योहारों को देखते हुए पूरी एहतियायत बरतें. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Diggi you are harmful for Congress)

Last Updated : Apr 13, 2022, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details