भोपाल। फटी जीन्स पहनने को लेकर सियासी बवाल थमा नहीं है. अपने बयान पर अड़ी संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने एक बार फिर लड़कियों को फटे जीन्स पहनना, दरिद्रता की निशानी बताया है. ऊषा ठाकुर ने कहा कि भारतीय संस्कृति कालजयी विश्व विजय जगतगुरु संस्कृति है. जिसमें फटे कपड़े पहनने दरिद्रता का द्योतक है. यह दरिद्रता की निशानी है. ऊषा ठाकुर ने कहा कि मेरी दादी नानी कहती थी कि जो कपड़ा फट जाए, उसे तुरंत त्याग दो. भारतीय संस्कृति में फटा कपड़ा पहनना निषेध है. इसलिए जो भी संस्कृति और परंपरा को मानते हैं. वो फटा कपड़ा न पहने.
- फटे जीन्स पहनना, दरिद्रता की निशानी
बता दें कि कि बीते दिनों उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जीन्स पहनने को लेकर विवादित बयान दिया था.और कुछ दिन पहले ही संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि था कि फटे कपड़े पहनना अपशकुन है. इससे पहले भी उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह की बात का समर्थन ऊषा ठाकुर और विश्वास सारंग कर चुके हैं. तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने बीजेपी नेताओं की मानसिकता को फटी मानसिकता बताया था.
- संस्कृति और परंपरा को मानने वाले फटे कपड़े न पहने
बता दें कि कि बीते दिनों उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जीन्स पहनने को लेकर विवादित बयान दिया था. और कुछ दिन पहले ही संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि था कि फटे कपड़े पहनना अपकशकुन है. उत्तराख़ंड सीएम तीरथ सिंह की बात का समर्थन ऊषा ठाकुर और विश्वास सारंग कर चुके हैं. तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने बीजेपी नेताओं की मानसिकता को फटी मानसिकता बताया था.
- सीएम तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस पर दिया था बयान