मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Who was Rani Kamlapati: रानी कमलापति कौन थीं, जिनके नाम पर देश के पहले World Class Station का नाम रखा गया है - भोपाल रानी कमलापति स्टेशन

who was Rani Kamlapati: भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम अब रानी कमलापित स्टेशन हो गया है. इस World Class Railway Station का PM Narendra Modi 15 नवंबर को लोकार्पण करेंगे. आइए जानते हैं कौन है रानी कमलापति और क्यों सरकार ने देश के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन का नाम इन पर रखा.

Who was Rani Kamlapati
जानिए रानी कमलापति की कहानी

By

Published : Nov 13, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 10:41 PM IST

भोपाल। MP सरकार ने हबीबगंज स्टेशन(Habibganj Station) का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन(Rani Kamlapati Railway Station) हो गया है. परिवहन विभाग की तरफ से इस संबंध में गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे मंजूर करने के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रेलवे स्टेशन(World Class Railway Station) का लोकार्पण करने भोपाल आ रहे हैं.(PM Narendra Modi will inaugurate Kamlapati station)

क्यों बदला नाम ?

who was Rani Kamlapati: भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है. शिवराज सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था. (habibganj station renamed Kamlapati station)राज्य सरकार ने अपने प्रस्ताव में तर्क दिया था कि सोलवीं सदी में भोपाल क्षेत्र गोंड शासकों के अधीन था. गोंड राजा सूरत सिंह के बेटे निजाम शाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था. रानी कमलापति ने अपने पूरे जीवनकाल में बहादुरी और वीरता के साथ (World Class Railway Station) आक्रमणकारियों का सामना किया था.

who was Rani Kamlapati:निजाम शाह की पत्नी थीं कमलापति

रानी कमलापति गिन्नौरगढ़ के मुखिया निजाम शाह की विधवा गोंड शासक थीं. (PM Narendra Modi Bhopal Visit)निजाम शाह गोंड राजा थे और उनकी सात पत्नियां थी. इनमें से एक रानी कमलापति थीं. खूबसूरत रानी कमलापति राजा की सबसे प्रिय पत्नी थीं. उस समय निजाम शाह के भतीजे आलम शाह का बाड़ी पर शासन था. उसकी अपने चाचा निजाम शाह से नहीं बनती थी. (Inauguration of Rani kamplapati railway station ) कहा जाता है कि आलम शाह को निजाम शाह की दौलत और संपत्ति के साथ कमलापति की खूबसूरती से भी जलन होती थी. आलम शाह रानी कमलापति की खूबसूरती पर मोहित था.

who was Rani Kamlapati:निजाम शाह की हत्या के बाद अकेली रहे गईं रानी

आलम शाह अपने चाचा निजाम शाह के खिलाफ लगातार साजिश करता था. (Rani kamlapati Railway Station)उसने खाने में जहर मिलाकर निजाम शाह की हत्या कर दी. खुद को बचाने के लिए रानी कमलापति अपने बेटे नवल शाह को गिन्नौरगढ़ से भोपाल के रानी कमलापति महल लेकर आ गईं. परेशान रानी कमलापति अपने शौहर की मौत का बदला लेना चाहती थीं.

who was Rani Kamlapati:मोहम्मद खान से मांगी मदद

इसी दौरान उनकी मुलाकात दोस्त मोहम्मद खान से हुई. दोस्त मोहम्मद खान पहले मुगल सेना का हिस्सा था, लेकिन लूटी हुई संपत्तियों के हिसाब में गड़बड़ी करने के कारण उसे निकाल दिया गया था. इसके बाद उसने भोपाल के पास जगदीशपुर पर अपना शासन स्थापित कर लिया था. (Habibganj station renamed Kamlapati station) रानी ने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए दोस्त मोहम्मद से मदद मांगी. दोस्त मोहम्मद ने इसके बदले रानी से एक लाख रुपये मांगे जिसे देने के लिए वह तैयार हो गईं.

एमपी में PM Modi के दौरे को देखते हुए Traffic Plan जारी, इन Routes पर जाने से बचें, नहीं तो फंस जाएंगे

who was Rani Kamlapati:रानी के बेटे की हत्या, मोहम्मद खान का भोपाल पर कब्जा

दोस्त मोहम्मद ने बाड़ी के राजा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस काम से रानी खुश हो गईं, लेकिन करार के मुताबिक वह दोस्त मोहम्मद को एक लाख रुपये नहीं दे पाईं. इसके बदले में उन्होंने भोपाल का एक हिस्सा उसे दे दिया।. इस समय तक रानी कमलापति का बेटा नवल शाह बड़ा हो चुका था. नवल शाह को मोहम्मद का भोपाल के एक हिस्से पर कब्जा मंजूर नहीं था. इसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई. जानकारी के मुताबिक दोस्त मोहम्मद ने नवल शाह को धोखे से जहर देकर मार दिया और पूरे भोपाल रियासत पर कब्जा कर लिया. इसके बाद रानी ने अपने आत्मसम्मान की रक्षा करने के लिए जल समाधि ले ली थी.

Last Updated : Nov 26, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details