मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Whatsapp New Features जानकर रह जाएंगे हैरान, यूजर्स को मिलेगी काफी सुविधा - व्हॉट्स एप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर

जल्द ही Whatsapp New Features लेकर आने वाला है. जिसकी मदद से 'डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन' फीचर (Delete For Everyone) की समयसीमा बढ़ जाएगी.

Whatsapp New Features time limit of delete for everyone feature
व्हॉट्स एप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर

By

Published : Nov 28, 2021, 7:36 PM IST

Whatsapp New Features:WhatsApp यूजर्स के बीच एक लोकप्रिय ऐप बन गया है. इसकी मुख्य वजह है कि कंपनी आए दिन नए फीचर्स और अपडेट पेश करती रहती है. WhatsApp यूजर्स को (Whastapp Delete For Everyone Feature) आए दिन नए-नए फीचर्स मिलते हैं जो मजेदार होने के साथ ही उपयोगी भी होते हैं. इस बीच WhatsApp एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार फीचर लेकर आने वाली है. जिसे जानकर (Whatsapp Features) आ हैरान रह जाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने 'डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन' फीचर (Delete For Everyone) की समयसीमा को बढ़ाने वाली है. जल्द ही आपको नई समयसीमा उपयोग करने का मौका मिलेगा. फिलहाल यह ऐप यूजर्स को भेजे गए मैसेज को हटाने के लिए 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड की समय सीमा की अनुमति देता है.

WABetaInfo ने किया खुलासा
WhatsApp को ट्रेक करने वाला वेबसाइट WABetaInfo ने खुलासा किया है कि जल्द ही कंपनी 'डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन' फीचर में बदलाव करने वाली है. जिसके बाद इसमें मिलने वाली समयसीमा को बढ़ा दिया जाएगा. यह बदलाव शुरुआत में केवल एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया जाएगा. जल्द ही इसे आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में 'डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन' की समयसीमा बढ़कर 7 दिन हो जाएगी. यानि यूजर्स पुराने भेजे गए मैसेज को 7 दिन तक संभालकर रख सकते हैं. जबकि अभी यह समयसीमा 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकेंड की है.

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में चेहरे से निकलने लगती है पपड़ी, जानें बचने के उपाए

हालांकि, अभी तक WhatsApp की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सामने आई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी ने इस नई सर्विस पर काम करना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी इससे जुड़ी कोई घोषणा कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details