नई दिल्ली/ भोपाल। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने पुष्टि की है कि वह अपनी डिजिटल भुगतान सेवा पर अधिक यूजर्स को आकर्षित करने के लिए भारत में कैश-बैक अभियान चला रहा है. कंपनी व्हाट्सएप पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए तीन अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजकर तीन बार तक 11 रुपये का कैशबैक दे रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि हम अपने यूजर्स को व्हाट्सएप पर भुगतान को बढ़ाने के तरीके के रूप में चरणबद्ध तरीके से कैशबैक प्रोत्साहन की पेशकश करने वाला एक अभियान चला रहे हैं. (WhatsApp new feature launched)
डिजिटल भुगतान से जोड़ने का प्रयास:प्रवक्ता ने कहा, "हम अगले 500 मिलियन भारतीयों को डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में लाने के अपने व्यापक प्रयासों के तहत व्हाट्सएप पर भुगतान के बारे में जागरूकता बढ़ाना जारी रखेंगे. व्हाट्सएप के अनुसार, यदि आप प्रचार के लिए योग्य हो जाते हैं, तो आपको ऐप के भीतर एक बैनर, या जब आप किसी पात्र रिसीवर को पैसे भेज रहे होंगे तो एक गिफ्ट आइकन दिखाई देगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि "एक बार चुने जाने के बाद, आप अपने किसी भी रजिस्टर्ड व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट को पैसे भेज सकते हैं, और प्रति सफल लेनदेन पर 11 रुपये कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. (new banking gateway WhatsApp)
WhatsApp यूज करने वालों के लिए अच्छी खबर, मुसीबत में फंसे तो करेगा मदद
60 मिलियन यूजर्स को मंजूरी: गूगल और पेटीएम ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक जुड़ाव बढ़ाने के लिए यूजर्स को कैश-बैक की पेशकश की है. इस महीने की शुरुआत में, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने व्हाट्सएप के लिए यूपीआई (UPI) के लिए अतिरिक्त 60 मिलियन यूजर्स को मंजूरी दी. जो भुगतान के लिए इसकी सीमा को 100 मिलियन तक ले गया.