भोपाल।सरकारी योजनाओं में हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर करने में ई-रुपी योजना लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना है. आयुष्मान भारत योजना में हितग्राहियों के उपचार में खर्च होने वाली राशि अब संबंधित अस्पताल के पास ई-रुपी के माध्यम से ही पहुंचेगी. देश में पहली बार भोपाल से ई-रुपी के जरिए इलाज शुरू हुआ है. चिरायु मेडिकल कॉलेज में एडमिट मरीज को पहला ई-रुपी डिजिटल वाउचर जारी हुआ. ये फेसिलिटी 'आयुष्मान भारत निरामयम' योजना के तहत मिल रही है. (e rupee scheme implement in bhopal)
ई-रुपी का मरीजों को मिलेगा लाभ:ये राशि जो मरीज को मिली है वो मरीज की सहमति से ही अस्पताल को मिलेगी. इसकी शुरुआत जांच और इलाज के बाद 15 दिन तक लगने वाली दवाओं के खर्च से हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ई-रुपी लॉन्च किया था. ई-रुपी एक प्रीपेड ई-वाउचर है. ई-रुपी सुविधा शुरू होने के बाद अब मरीज के पास विकल्प रहेगा कि वह ई-रुपी के माध्यम से मिले वाउचर से दूसरे अस्पताल में जांच करा सकेगा.(what is e rupee scheme)