भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे ने शुक्रवार को मदनमहल स्थित रेल उत्सव सामुदायिक भवन में 67 वां रेल सप्ताह समारोह मनाया. इस मौके पर जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल में जबलपुर को ओव्हर आल चैम्पियन का खिताब मिला. जबलपुर मंडल ने वाणिज्य विभाग से लेकर विद्युत, इंजीनियरिंग, यांत्रिकी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर महाप्रबंधन ने उन्हें ओव्हर ऑल इफिसियेंसी शील्ड से नवाजा.
दक्षता शील्ड से सम्मानित: पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर में आयोजित 67 वें रेल सप्ताह समारोह 2022 में महाप्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान भोपाल मंडल के सुरक्षा, संरक्षा, संकेत एवं दूर संचार, स्क्रैप मैनेजमेंट, जनसम्पर्क एवं बेस्ट रेक अनुरक्षण के लिए रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस को 06 स्वतंत्र दक्षता शील्ड तथा लेखा, अंतर मंडलीय टिकट चेकिंग, ऊर्जा संरक्षण एवं रेल मदद को कोटा मंडल के साथ 04 संयुक्त दक्षता शील्ड सहित कुल 10 दक्षता शील्ड तथा 05 अधिकारियों एवं 15 कर्मचारियों को व्यक्तिगत तथा 39 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
रीवा में 107 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है एमपी की सबसे लंबी रेलवे सुरंग, जानिए क्या है खासियत