ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope 30th january to 6th february) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल आपकी चंद्र राशि(moon sign) पर आधारित है.
मेष राशि - Aries - (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)इस सप्ताह नौकरी में परिवर्तन के योग बनेगे. कोई मूल्यवान वस्तु उपहार में मिल सकती है. मेष राशि वाले इस सप्ताह आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. अपने रिश्तेदारों और मित्रों से आपके संबंध घनिष्ठ बनेंगे. उनके साथ आप कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मेष का राशिफल
Lucky Colour: Red
Lucky Day: Thu
सप्ताह का उपाय : एक चुटकी सिंदूर पास रखें.
सावधानी : समय नष्ट न करें.
वृषभ - Taurus - (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होंगे. किसी मित्र /प्रियजन की मदद से लाभ होगा. वृषभ राशि वाले विवाहितों का गृहस्थजीवन तनाव की स्थितियों से बाहर निकलेगा. प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये वृषभ राशि का राशिफल
Lucky Colour: Grey
Lucky Day:Mon
सप्ताह का उपाय : सफेद चंदन का तिलक लगाएं.
सावधानी : पिता /गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.
मिथुन - Gemini (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)आय की स्तिथि में सुधार होगा. घर परिवार में धार्मिक-मंगल कार्य हो सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी अपने प्रिय के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये मिथुन राशि का राशिफल
Lucky Colour: Pink
Lucky Day:Tue
सप्ताह का उपाय : गौशाला में दान करें.
सावधानी : अपनी ईमानदारी पर डटे रहें.
कर्क राशि - Cancer (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :सामाजिक मेलजोल एवं आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. कर्क राशि वाले इस सप्ताह (Weekly Horoscope February) शादीशुदा जीवन सामान्य तरीके से आगे बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्यतौर पर फलदायक रहेगा. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये कर्क राशि का राशिफल
Lucky Colour: Green
Lucky Day:Fri
सप्ताह का उपाय: चार ताम्बे के सिक्के पास रखें.
सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही नहीं.
सिंह राशि - Leo (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : अपनी भावनाओं को वश में रखें. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने प्रेम जीवन को मजबूत बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे. आपके रिश्ते में क्रिएटिविटी और रोमांस बराबर रहेंगे, विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये सिंह राशि का राशिफल
Lucky Colour:Yellow
Lucky Day:Mon
सप्ताह का उपाय :गुड़ दान करें.
सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.
कन्या राशि - Virgo (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आपके मान-सम्मान एवं आय में वृद्धि के योग बनेंगे. साक्षात्कार आदि कार्यो में सुखद परिणाम मिलेंगे. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपका मन हर्षित होगा, लेकिन सप्ताह के अंत में कुछ खर्च बढ़ सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें...फरवरी के पहले सप्ताह के लिये कन्या राशि का राशिफल
Lucky Colour: Mahroon
Lucky Day:Sat
सप्ताह का उपाय :तुलसी पत्ते की चाय पीयें.