मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Weekly Horoscope February : मीन राशि का फरवरी के दूसरे सप्ताह के लिये राशिफल - saptahik rashibhavishya

आपका आने वाला सप्ताह कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. साथ में भाग्यशाली दिन और रंग. क्या है इस सप्ताह का उपाय और सावधानी. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope February) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. Weekly horoscope 7th to 13th February. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Meen Shaptahik rashifal 7th to 13th February. Saptahik rashibhavishya.

Meen saptahik rashibhavishya
मीन राशि साप्ताहिक राशिफल

By

Published : Feb 5, 2022, 9:57 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क :ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope 7th to 13th February) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि, नक्षत्र से दूसरी राशि, नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है.

वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. मीन राशि का (Weekly Horoscope February) साप्ताहिक राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.

ये भी पढ़ें :कुंभ - Aquarius - (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) का वार्षिक राशिफल

यह सप्ताह (Meen shaptahik rashifal) आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन सुख और शांति से भरपूर रहेगा. घर में खुशियां आएंगी और कोई काम की चीज खरीद कर ला सकते हैं. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थजीवन में खुशी महसूस करेंगे.प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताह की शुरुआत मे आप अपनी नौकरी में बहुत सजगता से काम करेंगे, जिसकी वजह से आपके काम की प्रशंसा भी होगी, लेकिन ओवरकॉन्फिडेंट होने के कारण वरिष्ठों के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं. ऐसे में वह आपके खिलाफ हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें.

ये भी पढ़ें :मकर : Capricorn : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) का वार्षिक राशिफल

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सप्ताह उत्तम फलदायक रहेगा. आपको आगे बढ़ने में लाभ मिलेगा.आपके बड़े भाई-बहन भी आपके काम में आपकी मदद करेंगे. विद्यार्थी जातक अभी अपने अभ्यास पर पूरा जोर लगाएंगे. फिर भी आपकी पढ़ाई में बार-बार रूकावट आ सकती है. ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह के मध्य के 2 दिन अच्छे रहेंगे. स्वास्थ्य की बात करें, तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिससे आप कार्यों को सुचारू रूप से कर पाएंगे. विवाहितों को संतान के स्वास्थ्य संबंधी कोई चिंता हो सकती है. Weekly horoscope 7th to 13th February . साप्ताहिक भविष्यवाणी . Meen Shaptahik rashifal 7th to 13th February . Meen saptahik rashibhavishya.

ABOUT THE AUTHOR

...view details