राशियों में ग्रह नक्षत्र बदलते रहते हैं और उस पर अलग-अलग ग्रहों का प्रभाव होता रहता है. इसलिए अलग-अलग समय में वक्त बदलता रहता है. कभी किसी राशि के लिए अच्छा वक्त रहता है तो कभी किसी राशि के लिए संकट वाला समय भी रहता है. आज बुधवार का दिन कर्क, घनु और मकर राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. (17 August Horoscope)
कर्क राशि:ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक कर्क राशि में गुरु ग्रह की पूर्ण दृष्टि पड़ रही है. मतलब साफ है इस राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होने वाला है. कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी, कोई भी कार्य करेंगे आपके माध्यम से या आपके किये गए कार्यों में प्रशंसा मिलेगी तारीफ ही तारीफ होगी. विद्या, बुद्धि एवं वाणी में निखार आएगा. नौकरी में पदोन्नति होगी और व्यवसाय में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों की ओर मन लगेगा, धन पुण्य कमाने का अवसर मिलेगा.
कर्क राशि वाले करें यह काम:इस राशि के जातक बस एक काम जरूर करें. इस राशि वाले जातक चने की दाल, हल्दी, गुड़, गाय को खिलाएं.