मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Wednesday Horoscope शानदार है आज का राशिफल, किसी को रुका हुआ धन मिलेगा, तो किसी की पुरानी उलझने खत्म होंगी - 17 अगस्त राशिफल

ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 17 अगस्त बुधवार के दिन कर्क राशि, धनु राशि और मकर राशि वाले जातकों के लिए दिन शानदार रहने वाला है. इनका भाग्य उदय होता नजर आ रहा है. इस दिन ये कोई भी कार्य करेंगे सफल होंगे. किसी को रुका हुआ धन मिलेगा तो किसी की पुरानी उलझनें खत्म होगी. किसी को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है, विद्यार्थियों के लिए तो बहुत ही अच्छा समय माना जा रहा है. (Wednesday Horoscope) (17 August Horoscope)

17 August Horoscope
17 अगस्त राशिफल

By

Published : Aug 17, 2022, 6:46 AM IST

राशियों में ग्रह नक्षत्र बदलते रहते हैं और उस पर अलग-अलग ग्रहों का प्रभाव होता रहता है. इसलिए अलग-अलग समय में वक्त बदलता रहता है. कभी किसी राशि के लिए अच्छा वक्त रहता है तो कभी किसी राशि के लिए संकट वाला समय भी रहता है. आज बुधवार का दिन कर्क, घनु और मकर राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. (17 August Horoscope)

कर्क राशि:ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक कर्क राशि में गुरु ग्रह की पूर्ण दृष्टि पड़ रही है. मतलब साफ है इस राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होने वाला है. कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी, कोई भी कार्य करेंगे आपके माध्यम से या आपके किये गए कार्यों में प्रशंसा मिलेगी तारीफ ही तारीफ होगी. विद्या, बुद्धि एवं वाणी में निखार आएगा. नौकरी में पदोन्नति होगी और व्यवसाय में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों की ओर मन लगेगा, धन पुण्य कमाने का अवसर मिलेगा.

कर्क राशि वाले करें यह काम:इस राशि के जातक बस एक काम जरूर करें. इस राशि वाले जातक चने की दाल, हल्दी, गुड़, गाय को खिलाएं.

Tuesday Horoscope मिथुन, तुला और वृश्चिक राशि के लिए बन रहा खास योग, लाल फूल पर लाल चंदन लगाकर कैसे हों मालामाल, जानें अपनी राशि

धनु राशि:धनु राशि के जातकों के लिए भी ये समय बहुत ही अच्छा रहेगा. इस राशि के जातकों की पिछली जो उलझने थीं, उससे छुटकारा मिलेगा, न्यायालय संबंधी कार्य पक्ष में होंगे, रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. मेहमान आने की संभावना होगी, राजकीय सम्मान मिलने की संभावना है.

धनु राशि वाले करें यह काम:विद्यार्थी हो या कन्या हो गाय एवं कुत्ते को मक्खन लगी रोटी खिलाएं तो लाभ ही लाभ होगा.

मकर राशि: मकर राशि वाले जितने भी जातक हैं उनके लिए लाभदायक समय है. घर में परिवार में स्नेह बना रहेगा, रुका हुआ पैसा मिलेगा, अनावश्यक भागदौड़ की कमी होगी, व्यापार में लाभ होगा खर्च में रुकावटें आएंगी.

मकर राशि वाले करें यह काम:ऐसे जातक पीपल के वृक्ष की जड़ों में काली तिल चढ़ाएं और भी ज्यादा लाभदायक समय रहेगा.

(Wednesday Horoscope) (17 August Horoscope) (Today Horoscope)

ABOUT THE AUTHOR

...view details