मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वेब सीरीज 'आश्रम-3' शूटिंग विवाद, महिला उत्पीड़न के स्थान का नाम आश्रम ही क्यों, अफगानिस्तान क्यों नहीं? - आपत्तिजनक सीन

एमपी की राजधानी भोपाल में चल रही वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग की स्क्रिप्ट को लेकर मचे बवाल के बाद सरकार हरकत में आई है. फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-तीन की शूटिंग के बाद राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है. उन्होने कहा है कि आश्रम-3 की शूटिंग के विवाद के बाद हम एक स्थाई गाइडलाइन जारी करने वाले है. अगर आपत्तिजनक कोई सीन है, किसी धर्म की भावना को आहत करने वाले सीन अगर है, तो वह स्टोरी पहले प्रशासन को दें. आश्रम-3 वेब सीरीज को लेकर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है.

Web series 'Ashram-3' shooting controversy
वेब सिरीज 'आश्रम-3' शूटिंग विवाद

By

Published : Oct 25, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 5:51 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी में चल रही वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग की स्क्रिप्ट को लेकर मचे बवाल के बाद सरकार हरकत में आई है. सरकार फिल्मांकन को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगी और फिल्म की शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी. फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-तीन की शूटिंग के बाद राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है. उन्होने कहा है कि आश्रम-3 की शूटिंग के विवाद के बाद हम एक स्थाई गाइडलाइन जारी करने वाले है. अगर आपत्तिजनक कोई सीन है, किसी धर्म की भावना को आहत करने वाले सीन अगर है, तो वह स्टोरी पहले प्रशासन को दें.

वेब सिरीज 'आश्रम-3' की शूटिंग पर बवाल, जानिए UPDATE

जिला प्रशासन को पहले दिखानी होगी स्क्रिप्ट

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी. इसके साथ ही भाजपा के मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर फिल्म की स्क्रिप्ट और नाम पर सवाल उठाते हुए कहा, महिला उत्पीड़न के स्थान का नाम आश्रम ही क्यों? अफगानिस्तान क्यों नहीं?

वेब सीरीज को लेकर भाजपा नेताओं की तीखी प्रक्रिया

आश्रम-3 वेब सीरीज को लेकर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर कहा, आश्रम पर वेब सीरीज बनाने वाले क्या कभी मदरसों पर वेब सीरीज बनाने की औकात रखते हैं? ज्ञात हो कि वेब सीरीज आश्रम-3 की स्क्रिप्ट और कुछ सीन को लेकर विवाद हो गया है. बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने पुरानी जेल में चल रही शूटिंग का न केवल विरोध किया था, बल्कि हंगामा और तोड़फोड़ भी की थी. उसके बाद से वेब सीरीज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.

इनपुट - आईएएनएस

Last Updated : Oct 25, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details