भोपाल। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) सहित देश के कई राज्यों में अगले चौबीस घंटों में मौसम (24 hours weather forecast) में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. ओडिशा के अंदरुनी इलाकों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत में इसके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की और मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है. मध्य प्रदेश के चार संभागों और कई जिलों में बिजली गिरने के साथ आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट रविवार की सुबह तक जारी रहेगा. अलर्ट ऐसे समय में आया है जब राज्य में सर्दी की हो चुकी है और पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
आईएमडी IMD (India Meteorological Department)के पूर्वानुमान के अनुसार भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद और शहडोल संभाग के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ सकती हैं. इसके साथ ही मौसम की ऐसी ही स्थिति बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले के अलग-अलग स्थानों पर हो सकती है.