मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Weather Report मध्यप्रदेश में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, 12 से होगी तेज बारिश, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी - भोपाल 12 अक्टूबर से तेज बारिश का अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी की नमी का असर मध्यप्रदेश तक पड़ रहा है. इसी के चलते प्रदेश वासियों को फिलहाल बारिश से निजात मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की माने तो कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 12 अक्टूबर से तेज बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. येलो-ऑरेंज अलर्ट के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. अगले तीन-चार दिन प्रदेश वासियों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं. (weather report Rain will continue) (rain will continue in madhya pradesh)

Rain will continue in madhya pradesh
मध्यप्रदेश में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

By

Published : Oct 10, 2022, 4:19 PM IST

भोपालःमध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है. ऐसे में अगले 3 दिन तक बारिश का पूर्वानुमान है. बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम फिर एक्टिव होगा और इसके प्रभाव से 12 अक्टूबर से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में अच्छी बारिश के आसार हैं. (Rain will continue in madhya pradesh)

12 से होगी तेज बारिशःमौसम विभाग की माने तो 12 से शुरू होने वाली बारिश का सिलसिला 15 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें ग्वालियर, चंबल के इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान है, वही बुंदेलखंड और मालवा-निमाड़ में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जतायी है. (Bhopal heavy rain alert from 12 october)

Weather Alert मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी

येलो-ऑरेंज अलर्ट जारीः मौसम विभाग ने येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसमे इंदौर संभाग में अनेक स्थानों पर और भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा जबलपुर, इंदौर उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ भोपाल, नर्मदापुरम, सागर जिलों में बिजली गिरने और चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरने के कारण प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. (bhopal yellow orange alert issued) (weather report Rain will continue)

ABOUT THE AUTHOR

...view details