मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तीन दिन की झमाझम बारिश से लबालब हुआ बड़ा तालाब, और बढ़ सकता है जलस्तर

मूसलाधार बारिश के बाद भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों में लगातार बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर करीब 5 फीट तक बढ़ गया है.

तीन दिन की झमाझम बारिश से लबालब हुआ बड़ा तालाब

By

Published : Jul 30, 2019, 11:34 PM IST

भोपाल। राजधानी में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों में लगातार बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर करीब 5 फीट तक बढ़ गया है. जिस तरीके से लगातार भोपाल में बारिश हो रही उससे उम्मीद है कि जल्द ही बड़ा तालाब लबालब भरा हुआ दिखाई देगा.

तीन दिन की झमाझम बारिश से लबालब हुआ बड़ा तालाब

कुछ सालों से कम हो रही बारिश के कारण बड़ा तालाब का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा था. बीते गर्मी के मौसम में भी बड़े तालाब का जलस्तर 10 साल में सबसे कम स्तर तक पहुंच गया था. इस बार बारिश का सभी को बेसब्री से इंतजार था और इंद्रदेव भी देर से ही सही लेकिन अब काफी मेहरबान दिखाई दे रहे हैं.

इस बारिश से बड़ा तालाब ही नहीं बल्कि भोपाल शहर के बाकी जल स्त्रोत जैसे कलियासोत डैम, कोलार डैम और भदभदा में भी जलस्तर बढ़ गया है. यही वो जल स्रोत हैं जहां से पूरे शहर को पानी की सप्लाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details