मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बारिश के बाद गुलजार हुआ एशिया का सबसे बड़ा तालाब, लगी पर्यटकों की भीड़

By

Published : Jul 29, 2019, 6:16 PM IST

दो दिन पहले बड़ा तालाब के बीचोंबीच स्थित मजार पर लोग पैदल ही चले जाते थे, वहीं अब उन्हें बोट का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. पिछले दो दिनों में करीब 180 मिलीमीटर बारिश हुई है.

भोपाल की लाइफ लाइन में आई 'जान'

भोपाल। एशिया का सबसे बड़ा और करीब 300 सौ साल पुराना बड़ा तालाब जहां दो दिन पहले सूखा था, वहीं झमाझम बारिश से लबालब भर चुका है. ऐसे में सूखे की मार झेल रहे बड़े तालाब के अच्छे दिन आ गये हैं. पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया है, शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बड़े तालाब में पानी का लेवल बढ़ गया है.

बारिश के बाद गुलजार हुआ भोपाल का बड़ा तालाब

गौरतलब है कि दो दिन पहले बड़ा तालाब के बीचोंबीच स्थित मजार पर लोग पैदल ही चले जाते थे, वहीं अब उन्हें बोट का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. पिछले दो दिनों में करीब 180 मिलीमीटर बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर करीब 3.7 फीट तक बढ़ गया है. वहीं अब अभी बड़े तालाब में 10.8 फीट के करीब पानी की और जरूरत है. बता दें कि बड़ा तालाब तकरीबन 10 लाख लोगों की प्यास बुझाता है.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है, इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले कुछ दिनों में भोपाल में और भी भारी बारिश की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details